Advertisment

चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा बेटा, श्मशान घाट में जमकर हुआ हंगामा, Video Viral

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बास की ढाणी में 85 वर्षीय वृद्धा भूरी देवी के अंतिम संस्कार के दौरान उनका बेटा चांदी के कड़े के लिए भिड़ गया।

author-image
Pratiksha Parashar
Son lays on mothers funeral, rajasthan video viral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बास की ढाणी में 85 वर्षीय वृद्धा भूरी देवी के अंतिम संस्कार के दौरान उनका बेटा चांदी के कड़े के लिए भिड़ गया। मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने श्मशान घाट पर चिता पर लेटकर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं बेटे ने मां के चांदी के कड़े न मिलने पर अंतिम संस्कार रोक दिया। 

Advertisment

बेटे ने खड़ा किया विवाद

जानकारी के मुताबिक, भूरी देवी के सात बेटे हैं। भूरी देवी के पति छीतरमल रेगर की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। ओमप्रकाश सात भाइयों में पांचवें नंबर पर है। छह बेटे एक साथ रहते हैं, जबकि ओमप्रकाश अपने भाइयों से अलग रहता है। मां की मृत्यु पर ओमप्रकाश भी घर पहुंचा और अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट तक गया। जब शव को चिता पर रखने की तैयारी हो रही थी, तभी ओमप्रकाश ने विवाद खड़ा कर दिया।

Advertisment

चिता पर लेट गया और मां के कड़े मांगने लगा

ग्रामीणों के अनुसार, जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, तो ओमप्रकाश चिता पर लेट गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसे मां के चांदी के कड़े चाहिए। बताया गया कि भूरी देवी की मौत के बाद उनके आभूषण सबसे बड़े बेटे गिरधारी को सौंपे गए थे। ओमप्रकाश का आरोप था कि उसे हिस्से नहीं दिया जा रहा है, जिसे लेकर उसने हंगामा शुरू कर दिया।

चांदी के कड़े मिले तब हुआ अंतिम संस्कार

Advertisment

करीब दो घंटे तक श्मशान घाट पर हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार घर से चांदी के कड़े लाकर श्मशान घाट पर ही ओमप्रकाश को सौंपे गए, तब जाकर उसने चिता छोड़ी और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। यह मामला 3 मई का है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

trendingnews | Viral Video 

trendingnews Viral Video
Advertisment
Advertisment