/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/AvLsn20IYFA9aSMDmASE.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पलवल, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार का अंतिम संस्कार हरियाणा के पलवल जिले के नगला मोहम्मदपुर गुलावद गांव में गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान गांव और आसपास के क्षेत्र में गमगीन माहौल रहा, लेकिन हर किसी की आंखों में गर्व झलक रहा था। गांव के युवाओं ने "भारत माता की जय" और "शहीद दिनेश अमर रहें" के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।
सहकारिता मंत्री श्रद्धांजलि देने पहुंचे
शहीद के पार्थिव शरीर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, होडल विधायक हरेंद्र कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति भी देखने को मिली।
Advertisment
पिता बोले – बेटे की शहादत पर गर्व
शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने कहा, “मुझे अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।” दिनेश कुमार वर्ष 2014 में तोपखाना रेजीमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे और पुंछ-राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी सीमा, जो वकील हैं, पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या हैं। वर्तमान में सीमा गर्भवती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/QJMVZ75Zp181WkRquf47.jpg)
Advertisment
सेना का गौरव, परिवार की प्रेरणा
शहीद दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। परिवार के तीन अन्य सदस्य भी सेना में कार्यरत हैं। उनका छोटा भाई कपिल जम्मू-कश्मीर में और चचेरा भाई हरदत्त भोपाल में देश सेवा कर रहा है। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, “शहीद दिनेश कुमार की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। केंद्र सरकार आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी सरकार ने हर बार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।”
India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tensions | India Pakistan Tension | Loc | Indian Army Reply LOC | LoC firing
Loc
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
Indian Army Reply LOC
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
LoC firing
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
Advertisment