/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/ut0QPx1NM5klhzSbETSy.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। अज्ञात लोगों ने दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की। रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध छेड़छाड़ देखकर अलर्ट हुआ प्रशासन। पुलिस और रेलवे की सतर्कता ने बचाई सैकड़ों जानें। जांच शुरू, गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 20 मई को रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई, जिसमें दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम हो गई। समय रहते पुलिस और रेलवे की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। जांच एजेंसियां इस घटना को किसी गहरी साजिश से जोड़कर देख रही हैं।
हरदोई में रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, दो ट्रेनें थीं निशाने पर
उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला सोमवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो अलग-अलग स्थानों पर रेलवे ट्रैक से संदिग्ध छेड़छाड़ की गई थी। दोनों ही मामलों में ट्रेनों के गुजरने से पहले कर्मचारियों की सतर्कता और स्थानीय पुलिस की तत्परता ने हादसे को टाल दिया।
STORY | Bid to derail 2 trains foiled in UP's Hardoi: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2025
READ: https://t.co/uAvzOeKRzy
(PTI File Photo) pic.twitter.com/wq1oBIMmz9
कैसे हुई साजिश की पहचान?
रेलवे कर्मियों ने रूटीन जांच के दौरान देखा कि ट्रैक के पांडेपुर और उमरियापुर स्टेशनों के बीच पटरी को काटने की कोशिश की गई थी। तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस को दी गई। अलर्ट जारी होते ही संबंधित ट्रेनों को समय रहते रोका गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच सकी।
पुलिस ने कहा- यह हादसा नहीं, साजिश थी
हरदोई पुलिस का कहना है कि यह महज एक तकनीकी खराबी नहीं बल्कि पूरी तरह सुनियोजित साजिश थी। किसी ने जानबूझकर ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, ताकि ट्रेनों को पटरी से उतारा जा सके। अभी तक किसी गिरोह या संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन जांच तेजी से चल रही है।
रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, ट्रेनों की निगरानी बढ़ाई
रेलवे प्रशासन ने घटना के बाद पूरे ज़ोन में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। ट्रेनों की गति कुछ समय के लिए सीमित की गई और ट्रैक पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। घटनास्थलों पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है, जो तकनीकी सबूत इकट्ठा कर रही है।
क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है?
सूत्रों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं आमतौर पर अकेले नहीं होतीं। हो सकता है यह किसी आतंकी या असामाजिक तत्वों के नेटवर्क की टेस्टिंग हो। इससे पहले भी देश के अन्य हिस्सों में रेल पटरी के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
क्या आपको लगता है कि यह साजिश किसी बड़ी योजना का हिस्सा हो सकती है? अपनी राय नीचे कमेंट में ज़रूर दें।
indian railway | Indian railways | Railway Safety | train | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India | breaking news today | up police | UP Police Action | up police force |