/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/z7jNsnU3I1w7PpAm8poE.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार में राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। तेज प्रताप यादव ने लगातार दूसरी बार अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं।
आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।
माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025
वन्दे मातरम l
विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO
लालू प्रसाद यादव की आई प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गुमान है, गर्व है। हम देश की सेना के साथ हैं। जय हिंद! हालांकि जब मीडिया ने पूछा कि आप सरकार का समर्थन करेंगे या सेना का तो उन्होंने सेना का नाम लिया।
Lalu Prasad Yadav | lalu yadav | Lalu Yadav Latest News | Bihar | breaking news india pakistan | India Pakistan conflict |