Advertisment

भारत-पाक तनाव के बीच बोले तेजस्वी यादव- मैं पायलट हूं, मुझे जंग में उतरने की इजाजत दें प्रधानमंत्री जी

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए प्रधानमंत्री से भारत पाकिस्तान तनाव के बीच जंग में उतरने की इजाजत मांगी है। शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। 

author-image
Ajit Kumar Pandey
TEJ PRATAP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार में राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। तेज प्रताप यादव ने लगातार दूसरी बार अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। 

Advertisment

मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। 

आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।

Advertisment

TEJ PRATAP YADAV

लालू प्रसाद यादव की आई प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गुमान है, गर्व है। हम देश की सेना के साथ हैं। जय हिंद! हालांकि जब मीडिया ने पूछा कि आप सरकार का समर्थन करेंगे या सेना का तो उन्होंने सेना का नाम लिया।

Advertisment

 Lalu Prasad Yadav | lalu yadav | Lalu Yadav Latest News | Bihar | breaking news india pakistan | India Pakistan conflict |

Bihar lalu yadav Lalu Prasad Yadav Lalu Yadav Latest News breaking news india pakistan India Pakistan conflict
Advertisment
Advertisment