Advertisment

Pahalgam Attack: NIA की हिरासत में 2900 आए, आखिर कहां गए आतंकी? जानें बड़ी साजिश का फ़लसफ़ा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए तेज गति से कर रही है, इस केस में अब 2900 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों कहना है कि यह हमला एक बड़ी साजिश है। आइए देखते हैं इस पूरे मामले पर एक रिपोर्ट...

author-image
Ajit Kumar Pandey
PAHALGAM, TERROR ATTACK, NIA, HINDI NEWS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्ट ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में अब तक 2900 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक ज़िपलाइन ऑपरेटर भी जांच के दायरे में आ गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

क्या हुआ था पहलगाम हमले में?

पहलगाम, जो कश्मीर घाटी का प्रमुख पर्यटन स्थल है, में एक आतंकी घटना हुई थी, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से ही NIA और स्थानीय पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू कर दी थी।

NIA की जांच में क्या सामने आया?

2900 संदिग्ध हिरासत में: जांच के दौरान अब तक 2900 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें से कई को हिरासत में लिया गया है।

ज़िपलाइन ऑपरेटर पर शक: सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हमले में इस्तेमाल हथियारों और सामग्री को ज़िपलाइन के जरिए पहुंचाया गया होगा।

Advertisment

पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ?: खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे Lashkar-e-Taiba या Jaish-e-Mohammed जैसे आतंकी गुट हो सकते हैं।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई

ऑपरेशन अलर्ट जारी: पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

ड्रोन और टेक्नोलॉजी की मदद: आतंकवादियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाई गई: पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए गए हैं।

Advertisment

क्या है आगे की रणनीति?

  • NIA और सुरक्षा बलों का फोकस अब आतंकी नेटवर्क की पूरी तरह से पड़ताल करने पर है। इसके साथ ही, फंडिंग और हथियारों की सप्लाई चेन को भी टारगेट किया जा रहा है।
  • पहलगाम हमला एक बड़ी सुरक्षा चुनौती है, लेकिन सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने मजबूती से जवाब दिया है। अब देखना होगा कि NIA की जांच किस नतीजे पर पहुंचती है और क्या आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

Pahalgam | breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Nuclear War |

Pahalgam india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Nuclear War Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News
Advertisment
Advertisment