Advertisment

ये महिला बनी India में Youtube की नई बॉस, जानिए कौन हैं Gunjan Soni?

Youtube की कमान अब एक महिला के हाथों में होगी। भारत के लिए क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक के तौर पर गुंजन सोनी की नियुक्ति की गई है। गुंजन को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
gunjan soni, Youtube chief
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube की कमान अब एक महिला के हाथों में होगी। भारत के लिए क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक के तौर पर गुंजन सोनी (Gunjan Soni) की नियुक्ति की गई है। गुंजन को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब यूट्यूब इंडिया के पूर्व प्रमुख ईशान चटर्जी ने इस्तीफा देकर जियोस्टार में नई जिम्मेदारी संभाली।

Advertisment

इन बड़ी कंपनियों की कमान संभाल चुकीं गुंजन

20 साल से अधिक के अपने करियर में गुंजन ने बिजनेस, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में गहरा अनुभव हासिल किया है। इससे पहले वह मिंत्रा में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और जबोंग की हेड के रूप में काम कर चुकी हैं। स्टार इंडिया में भी उन्होंने डिजिटल कंटेंट और स्पोर्ट्स इनिशिएटिव्स को लीड किया था और 2015 में हॉटस्टार के लॉन्च में भी अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही, मैकिंसे कंपनी में वह कंज्यूमर और मार्केटिंग प्रैक्टिस की पार्टनर भी रह चुकी हैं।

यूट्यूब का भारत में विस्तार

Advertisment

भारत में 50 करोड़ से अधिक यूज़र्स के साथ यूट्यूब का विस्तार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में गुंजन की नियुक्ति को यूट्यूब की भविष्य की योजनाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर तब जब कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वीडियो कॉमर्स के क्षेत्र में भारत पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है।

यूट्यूब के नेतृत्व का भरोसा

यूट्यूब एपीएसी के उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने गुंजन की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत में क्रिएटर इकोनॉमी और वीडियो कॉमर्स के विकास के लिए उनका अनुभव अमूल्य साबित होगा। गौतम आनंद ने कहा, "गुंजन के नेतृत्व में हम क्रिएटर्स के लिए नए अवसर पैदा करेंगे, यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे और भारत की डिजिटल यात्रा को गति देंगे।"

Advertisment

गुंजन सोनी का विजन

अपनी नई जिम्मेदारी पर गुंजन सोनी ने कहा, "यूट्यूब ने भारत भर में क्रिएटर्स को सशक्त बनाकर समुदायों को जोड़ने का अद्भुत काम किया है। मैं इस मजबूत नींव पर आगे काम करने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और नई कहानियों के अवसर खोलने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिएटर्स को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में यूट्यूब के प्रयासों को और मजबूत करना चाहती हैं।

trending news YouTube News
Advertisment
Advertisment