Advertisment

Chahal-Dhanshree की राहें हुईं जुदा, तलाक पर कोर्ट ने लगाई अंतिम मुहर!

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा हो गई हैं। उनके तलाक पर अंतिम मुहर लग गई है। बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला सुनाया है।

author-image
Pratiksha Parashar
Chahal & Dhanshri

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा हो गई हैं। उनके तलाक पर अंतिम मुहर लग गई है। बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला सुनाया है। शादी के चार साल बाद धनश्री और चहल अलग हो गए हैं। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन गुप्ता ने दोनों के तलाक की पुष्टि करते हुए कहा कि तलाक हो गया है, शादी टूट गई है। 

तलाक लेने कोर्ट पहुंचे चहल-धनश्री

गुरुवार को चहल और धनश्री मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए। तलाक पर अंतिम फैसले के लिए यजुवेंद्र चहल और धनश्री अलग-अलग पहुंचे। चहल मास्क से चेहरा छिपाते हुए नजर आए और मीडिया के कैमरों से बचने की कोशिश कर रहे थे। वहीं धनश्री वर्मा भी मास्क और गॉगल लगाकर कोर्ट पहुंची। यजुवेंद्र चहल की टीशर्ट को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। उनकी टीशर्ट पर एक खास कोट लिखा था, जिसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

चार साल बाद टूटा रिश्ता

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल ने शादी की थी। लॉकडाउन के दौरान चहल और धनश्री की लव स्टोरी शुरू हुई थी, इसके बाद दोनों धूमधाम के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। बताया जा रहा है कि चहल और धनश्री लगभग ढाई साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। अब वे आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं और उनके तलाक पर कोर्ट ने अंतिम मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, चहल धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे।  

कूलिंग पीरियड माफ

Advertisment

चहल और धनश्री दोनों ने 5 फरवरी को ही फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने उनके कूलिंग पीरिएड को माफ कर दिया है और तलाक पर मुहर लगा दी है। क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं। डिवोर्स की अटकलों को उस समय हवा मिली थी, जब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। हालांकि, दोनों की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए वे हिंट दे चुके हैं। 

Advertisment
Advertisment