Advertisment

आप भी पहन सकते हैं Anant Ambani की 22 करोड़ वाली घड़ी, जानें कैसे

अनंत अंबानी के घड़ी की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ रहे हैं। अनंत अंबानी की यह वायरल घड़ी का शेप आइस क्यूब की तरह है। वहीं, इस घड़ी का नाम - ‘RM 52-04 Skull Blue Sapphire’।

author-image
Ojaswi Tripathi
anant ambani

anant Photograph: (insta)

दुनिया में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो काफी अनमोल हैं। जिसकी कीमत जानकर आम लोगों का दिमाग घूम जाता है। ऐसे ही एक चीज है जो इस वक्त काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बता दें, हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की एक फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस पिक्चर का विषय अनंत अंबानी के हाथ में दिख रही घड़ी है। इस घड़ी की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ रहे हैं। 

Advertisment

 अनंत अंबानी की वायरल घड़ी है अनोखी

अनंत अंबानी की यह वायरल घड़ी का शेप आइस क्यूब की तरह है। वहीं, इस घड़ी का नाम - ‘RM 52-04 Skull Blue Sapphire’। बता दें, यह दुनिया की सबसे ज्यादा दुर्लभ घड़ियों में से एक है, क्योंकि इस घड़ी के केवल तीन पीस बनाए गए हैं। वहीं, इस घड़ी की कीमत 22 करोड़ है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की के छोटे बेटे अनंत अंबानी घड़ियों के कलेक्शन को लेकर भी जाने जाते हैं। अनंत हमेशा ही रिचर्ड मिल (Richard Mille), पाटेक फिलिप (Patek Philippe), ऑडेमर्स पिगुएट (Audemars Piguet) जैसे लग्जरी ब्रांड के पीस पहना करते हैं। जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Kaho Naa Pyaar Hai : फिल्म री-रिलीज कर ऋतिक रोशन देंगे फैंस को तोहफा

बता दें, वायरल हो रही यह 22 करोड़ की घड़ी  रिचर्ड मिल (Richard Mille)बनाने वाली एक कंपनी है। जिसे ऊंची कीमतों और अपने खास डिजाइन के लिए जाना जाता है। यह कंपनी स्विट्जरलैंड के लेस ब्रेउलेक्स में स्थित है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज द इंडियन हॉरोलॉजी (@theindianhorology)ने यह फोटो शेयर की है। वहीं, उनके मुताबिक, यह घड़ी केवल रिचर्ड मिल के सबसे बेहतरीन कस्टमर्स के लिए ही बनाया गया है। यह ब्रांड हॉलीवुड सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, और फेमस प्लेयर के बीच बेहद पॉपुलर है। 

Advertisment
Advertisment