Advertisment

Good News: EPFO का बड़ा ऐलान! अब मिनटों में मिलेंगे PF के पैसे

EPFO जल्द ही UPI और ATM के जरिए PF निकासी की सुविधा देगा, जिसकी सीमा 5 लाख रुपये होगी, और यह सुविधा मई-जून तक शुरू होने की उम्मीद है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
EPFO UPDATE NEWS

EPFO UPDATE NEWS

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

epfo latest news | epfo update news 2025 | एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए PF खाते से ऑटोमैटिक क्लेम (ASAC) की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। यह निर्णय 28 मार्च को श्रीनगर में हुई EPFO की 113वीं कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने की।

क्या है नया नियम ?

  • वर्तमान में, EPFO सदस्य बिना किसी मैनुअल वेरिफिकेशन के केवल 1 लाख रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं।
  • नए प्रस्ताव के अनुसार, अब सदस्य 5 लाख रुपये तक की राशि ऑटो-अप्रूवल के जरिए निकाल सकेंगे।
  • इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद यह नियम लागू हो जाएगा।
Advertisment

ऑटो क्लेम कैसे काम करता है?

ऑटो सेटलमेंट ऑफ एडवांस क्लेम (ASAC) एक स्वचालित प्रणाली है, जो PF निकासी के दावों को बिना किसी मैनुअल जांच के 3-5 दिनों में मंजूरी दे देती है। इसके लिए आपका KYC (आधार, PAN, बैंक खाता) EPFO के साथ लिंक होना जरूरी है।

UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PF

Advertisment
  • EPFO ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही सदस्य UPI और ATM के जरिए भी अपने PF की राशि निकाल सकेंगे। इसकी सीमा 1 लाख रुपये तक होगी। इस सुविधा के तहत...
  • EPFO एक विशेष डेबिट कार्ड जारी करेगा, जिससे ATM से पैसे निकाले जा सकेंगे।
  • UPI के माध्यम से सदस्य अपने PF बैलेंस की जांच कर सकेंगे और फंड ट्रांसफर कर पाएंगे।
  • यह सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

बेरोजगारी के दौरान PF निकासी

  • अगर किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है, तो वह...
  • 1 महीने बाद अपने PF का 75% हिस्सा निकाल सकता है।
  • शेष 25% राशि नौकरी छूटने के 2 महीने बाद निकाली जा सकती है।
Advertisment

PF निकासी पर टैक्स नियम

5 साल पूरे होने पर: यदि कर्मचारी ने 5 साल (एक या अलग-अलग कंपनियों में) की सेवा पूरी कर ली है, तो PF निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

5 साल से पहले निकासी: अगर 5 साल से पहले 50,000 रुपये से अधिक निकाले जाते हैं, तो 10% TDS काटा जाएगा (PAN न होने पर 30%)। हालांकि, फॉर्म 15G/15H जमा करने पर TDS नहीं लगेगा।

EPFO की डिजिटल पहल

EPFO ने अपने सिस्टम को और अधिक कारगर बनाने के लिए 120 से अधिक डेटाबेस को एकीकृत किया है, जिससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर केवल 3 दिन रह गया है। अब 95% दावे स्वचालित रूप से संसाधित होते हैं, और भविष्य में और सुधार किए जाएंगे।

EPFO के इन नए बदलावों का मकसद कर्मचारियों को वित्तीय सुविधा प्रदान करना है। अब PF निकासी की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक तेज और सुगम होगी, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

epfo epfo latest news epfo update news 2025
Advertisment
Advertisment