/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/raxaul-haldia-expressway-1-2025-07-03-08-36-51.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक और मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। गोरखपुर से शामली तक करीब 700 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिसे प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। यह परियोजना पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी को सीधे जोड़ेगी और सड़क संपर्क को नई मजबूती देगी।
DPR तैयार कर रहा है NHAI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) उत्तर प्रदेश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे जहां दूरी कम करने का काम करेगा वहीं सूबे को एक सूत्र में बांधने में भी मददगार होगा।
यात्रा समय घटकर 6 घंटे होगा
अभी गोरखपुर से शामली का सफर 12 घंटे से ज्यादा का है, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी 6 घंटे में तय हो सकेगी। साथ ही कुल दूरी भी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी।
22 जिले और 37 तहसील होंगे कनेक्ट
यह एक्सप्रेसवे 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। चौड़ी लेन, आधुनिक सड़क सुरक्षा उपाय और सर्विस एरिया जैसी सुविधाओं के साथ इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनाया जाएगा।
सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा
यह प्रोजेक्ट न केवल यात्रा का अनुभव बेहतर करेगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। चरणबद्ध तरीके से बनने वाली यह परियोजना यूपी के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
ExpresswayLaunch