/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/91FGHTGfhbsxNDm0JeIe.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
हमारे देश में ऐसी कई जगह हैं, जहां लोग अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकते हैं या उनके घर के बाहर कोई कूड़ा फेंक कर चला जाता है। इस वजह से घर के बाहर काफी गंदगी हो जाती हैं और देखने में काफी खराब लगता है। वहीं, भारत में कई जगहों पर कूड़ा का ढेर बनाया जाता हैं, जहां हर कोई अपने-अपने घर का कूड़ा फेंकता है। वहीं, कूड़े की गंदी बदबू से हर कोई परेशान होता हैं और उसकी सफाई भी नहीं की जाती हैं। लेकिन अब आपको घर के बाहर पड़े कूड़े के ढेर की बदबू से परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आपके एक कंप्लेंट से यहां की सफाई आसानी से हो सकती है।
ऐसे करें सफाई
घर के बाहर जमा कूड़ा हो या किसी जगह पर कूड़े का ढेर इन सभी प्रकार की गंदगी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप सारी गंदगी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करना है,
यह भी पढ़ें: Utility: क्या आप भी लगाना चाहते हैं घर में मुफ्त नल? तो यहां करें आवेदन
क्या है सफाई करवाने का प्रोसेस
अपनी जगह की सफाई करने के लिए स्वच्छता ऐप में सिर्फ आपको छोटा सा प्रोसेस करना होगा। इसके लिए पहले आप उस जगह की तस्वीर खींच लें जहां गंदगी जमा हैं। फिर उसके बाद शिकायत की श्रेणी चुनें और अपनी लोकेशन और उसमें एडिशनल जानकारी फिल कर दें। ये सब करने के बाद आपकी की हुई शिकायत को नगर निगम के सफाई कर्मियों के पास भेज दिया जाता है, जिसके बाद वह सफाई करने के लिए उस जगह पर आ जाते हैं। बता दें, यह ऐप जीपीएस बेस्ड होती है। यानी इससे आपकी शिकायत की लोकेशन अपने आप पता चल जाती है।