/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/C3Jv25qBhCM6Na6rjKEI.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
आज के समय में लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करना एक बेसिक ह्यूमन नीड हो गई है। ऑफिस हो या घर बिना लैपटॉप के लोगों काम अधूरा रह जाता है। इस वजह से कई जगहों पर लोग अपने एंप्लॉय को लैपटॉप दे देते हैं। ऐसा करने से वह घर से भी बिना किसी परेशानी के आराम से काम कर सकते हैं। वहीं, ऐसे कई कर्मचारी होते हैं जो ऑफिस के लैपटॉप में अपनी पर्सनल चीजें यूज करते हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर काफी तरह की परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस लैपटॉप में ऐसा काम करते हैं तो ये आपको महंगा पड़ सकता है।
ऑफिस लैपटॉप में ये चीजें देखना पड़ेगा भारी
यह भी पढ़ें:Utility: क्या आप भी लगाना चाहते हैं घर में मुफ्त नल? तो यहां करें आवेदन
सोशल मीडिया न करें लॉगइन
ऐसे कई लोग होते हैं जो ऑफिस लैपटॉप में अपना सोशल मीडिया अकाउंट लॉगइन करके भूल जाते हैं। ऐसा करने से आगे चलकर आपको काफी परेशानी हो सकती है। बता दें, अगर गलती से भी आपने अपना अकाउंट लैपटॉप में लॉगइन करके भूल गए तो उसका यूज कोई भी कर सकता है, जिससे आपकी इमेज खराब हो सकती है और आपको टेंशन भी हो सकती है।