/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/Naa7XwKAiS0ELIhA2Nfv.jpg)
हरिद्वार, वाईबीएन नेटवर्क
हरिद्वार में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में कोर्ट ने आरोपी कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पेशी के बाद उन्हें दोबारा जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर कुंवर प्रणव को एंबुलेंस से कोर्ट लाया गया था। गौरतलब है कि 15 फरवरी को उन्हें खूनी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।
इसे भी पढ़ें-Champion VS Umesh Kumar controversy: कोर्ट से चैंपियन को फिर लगा झटका, जमानत पर नहीं हुई सुनवाई
पूरा मामला समझिए
फायरिंग और तोड़फोड़ का पूरा मामला सोशल मीडिया पर की गई बयानबाजी से शुरू हुआ। दरअसल पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी तैश में आ गए। वह सबसे पहले तो रुड़की स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए, लेकिन यहां पर चैंपियन नहीं मिले।
जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक लाइव आकर चैंपियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वह उनके रुड़की और लंढौरा स्थित आवास भी पहुंचे थे।इसके बाद पूर्व विधायक उनके आवास पर पहुंचे और फायरिंग करके दहशत फैला दी।बता दें 26 जनवरी को उत्तराखंड के रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और गाड़ियों को तोड़ दिया। उनके समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटा।
इसे भी पढ़ें-Champion VS Umesh Kumar controversy : देहरादून पुलिस की हिरासत में उमेश कुमार, चैंपियन की पत्नी ने की थी शिकायत
27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया
हालांकि, 27 जनवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि चैंपियन को दून पुलिस ने रोका और हरिद्वार पुलिस द्वारा ले जाने से पहले नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में रखा गया था। आरोपी ने उमेश कुमार के कार्यालय में दिनदहाड़े गोलीबारी की। घटनास्थल से मिले दृश्यों में कार्यालय की कांच की खिड़की में दो गोली के निशान और दीवार पर भी गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Champion VS Umesh Kumar controversy : चैंपियन की पत्नी -बेटे के नाम जारी 9 हथियारों के लाइसेंस रद्द