Advertisment

शिक्षक करते थे नाबालिग छात्रा से गंदी हरकत, POCSO Act में मुकदमा दर्ज

पौड़ी जिले धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ कॉलेज के ही दो शिक्षकों ने छेड़छाड़ की। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की जानकारी दी थी।

author-image
Jyoti Yadav
नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पौड़ी, वाईबीएन नेटवर्क (भगवान सिंह धुमाकोट)

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ी एवं शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। पौड़ी जिले के धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में दो शिक्षकों ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। मामले में दोनों शिक्षकों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कारवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Champion VS Umesh Kumar controversy : चैंपियन की पत्नी -बेटे के नाम जारी 9 हथियारों के लाइसेंस रद्द

क्या है पूरा मामला 

पौड़ी जिले धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ कॉलेज के ही दो शिक्षकों ने छेड़छाड़ की। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक कॉलेज में तैनात दो शिक्षकों ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। इसी के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। 

इसे भी पढ़ें- Pranav Champion VS Umesh Kumar controversy: चैंपियन को 14 दिनों की जेल

Advertisment

पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि धुमाकोट थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। दोनों शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कारवाई करेगी। इस तरह के अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।  फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़ें- Uniform Civil Code : अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर संपूर्ण उत्तराखंड में लागू

Advertisment
Advertisment