/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/vVkZI5VT636Sz0hq1Ij5.png)
Tiger Shroff : अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपने 35वें जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी टीम के बीच केक काट रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता केक काटते और उनकी पूरी टीम उन्हें बधाई देती नजर आई। अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई। वीडियो में टाइगर केक काटकर खुद खाते और टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए।
यह भी पढ़ें : Ankit Anil Sharma ने बताया, 'Chhava' के बाद कैसे मिला 'टॉक्सिक' में काम
‘हीरोपंती’ से किया था डेब्यू
एक्शन में परफेक्ट होने के साथ ही बेहतरीन डांसर के रूप में लोकप्रिय अभिनेता टाइगर श्रॉफ के अभिनय करियर पर नजर डालें तो उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने ‘हीरोपंती’ के साथ लॉन्च किया था। फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं। पहली फिल्म में ही उनकी डांसिंग स्किल और अभिनय को सराहा गया। फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि फिल्म के लिए टाइगर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें : 'Stree 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन टूटेगा 'पुष्पा-2' का रिकॉर्ड
इन फिल्मों में किया अभिनय
‘हीरोपंती’ के बाद टाइगर ‘वॉर’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘बागी’, ‘बागी 2’, ‘बागी 3’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘गणपत’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों में नजर आए। टाइगर जल्द ही एक्शन से भरपूर ‘बागी’ की फ्रैंचाइजी 'बागी 4' में नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।जानकारी के अनुसार 'बागी 4' के अलावा टाइगर के पास 'हाउसफुल 5' भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ही अन्य सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें : जनवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में, वेकेशन होगा शानदार
इनपुट, आईएएनएस