Advertisment

Ramayana: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कब होगी रिलीज़? जानिए कौन-कौन हैं इसका हिस्सा

नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नज़र आएंगे। भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही यह परियोजना दो भागों में रिलीज़ होगी।

author-image
YBN News
Your paragraph text (4)

ramayana

Ramayan Movie: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म सुर्खियों में छा गई है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसे दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज़ होगा और दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा । इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। 3 जुलाई 2025 को फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो जारी किया गया, जिसमें रणबीर कपूर और यश की पहली झलक दिखाई गई। फिल्म शानदार VFX और एक्शन वाली होगी । हॉलीवुड के फेमस स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस और म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान और हैंस जिमर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। फिल्म का बजट करीब ₹835 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है। खबरों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग तेज़ी से चल रही है और रणबीर ने पहला भाग पूरा कर लिया है।

Advertisment

स्टार कास्ट

अभिनेता / अभिनेत्रीभूमिका
रणबीर कपूरराम 
साई पल्लवीसिता 
यशरावण
सनी देओल हनुमान
रवि दुबेलक्ष्मण
आदिनाथ कोठारेभरत
अमिताभ बच्चनजटायु 
अरुण गोविल राजा दशरथ
इंदिरा कृष्णन रानी कौशल्या
लारा दत्तारानी कैकेयी
काजल अग्रवाल रानी मंदोदरी
रकुल प्रीत सिंहशूर्पणखा
विवेक ओबेरॉयविद्युत्जीव (शूर्पणखा के पति)
कुणाल कपूर इंद्रदेव
शीबा चड्ढा मंथरा
सोनिया बलानीउर्मिला
Advertisment
Advertisment
Advertisment