/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/LmAKAbX8pFGutUFUArpD.jpg)
MEERUT MURDER CASE BIG UPDATE
sahil muskan hatyakand | meerut murder case | Meerut murder case news | वेस्ट यूपी में मेरठ जिले के सुर्खियों में रहे सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके सह-आरोपी साहिल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। दोनों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया गया है।
meerut murder case update | इस मामले में दोनों आरोपियों को पहले ही 14 दिन की हिरासत में जेल भेजा जा चुका था। जेल में बंद होने के बाद यह उनकी पहली अदालती पेशी थी, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए।
बता दें कि पुलिस जांच के मुताबिक, मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते हुए सौरभ के सीने में चाकू मारा। इसके बाद साहिल ने उसके हाथ और सिर काटकर अलग कर दिए। शव के टुकड़ों को उन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/3k6CR3HSTnfk0ovaFwBj.jpg)
मेरठ मर्डर केस की मुख्य बातें
- आरोपियों की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई।
- दोनों को एक ही कमरे में स्क्रीन के जरिए देखने का मौका मिला, जिसके बाद उनकी प्रतिक्रियाएं भावुक हो गईं।
- अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है।
इस हत्याकांड ने मेरठ में तहलका मचा रखा है, जहां पीड़ित सौरभ राजपूत की पत्नी और उसके प्रेमी पर साजिश रचकर हत्या करने का आरोप है। अब न्यायिक प्रक्रिया तेज हो गई है, और आगे की जांच में नए खुलासे होने की संभावना है।