Advertisment

"ओवैसी का तंज – क्या चीन के किराए के विमान अब उतर पाएंगे? भारत ने ध्वस्त कर दिया है रहीम यार खान एयरबेस"

असदउद्दीन ओवैसी के एक पोस्ट ने पाकिस्तानी सेना और जनता के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। पाकिस्तान में जनता अपनी झूठी जीत का जश्न मना रही थी, लेकिन भारत के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी हवा निकाल दी।

author-image
Ajit Kumar Pandey
OVAISI OPERATION SINDOOR INDIA PAKISTAN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।असदउद्दीन ओवैसी के एक पोस्ट ने पाकिस्तानी सेना और जनता के जख्मों पर नमक छिड़क दिया, क्योंकि भारत के हमले ने उनकी हवाई क्षमता को बुरी तरह प्रभावित किया है। 

Advertisment

पाकिस्तान में जनता अपनी झूठी जीत का जश्न मना रही थी, लेकिन भारत के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी हवा निकाल दी। एआईएमआईएम नेता ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर अब चीन से किराए पर लिए गए विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?"

दरअसल, रविवार को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी एक ब्रीफिंग में पुष्टि कर दी कि पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस का रनवे उनकी सटीक स्ट्राइक में पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। इस हमले के बाद पाकिस्तान को इस एयरबेस को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

Advertisment

भारत ने बनाया आतंकी ठिकानों को निशाना

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और करीब 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। इस हमले में मसूद अजहर के भाई समेत कई बड़े आतंकी मारे गए। जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, लेकिन भारत की S-400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मिड-एयर में ही नष्ट कर दिया।

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 12 एयरबेस पर जवाबी हमला किया, जिसमें 40 से अधिक सैन्य अधिकारी मारे गए। इनमें रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह नष्ट कर दिया।

Advertisment

रहीम यार खान एयरबेस अब नॉन-ऑपरेशनल

भारत के सटीक हमले ने रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान ने इसे कम से कम एक सप्ताह के लिए नॉन-ऑपरेशनल घोषित कर दिया है। यह हमला पाकिस्तान की सैन्य ताकत के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे उनकी हवाई सुरक्षा प्रणाली कमजोर हुई है।

AIMIM | AIMIM in Champaran | AIMIM Strategy | Operation Sindoor | indian army operation sindoor | india operation sindoor | news operation sindoor | operation sindoor air strike | operation sindoor breaking | operation sindoor india | operation sindoor latest | s 400 missile | s-400 missile news | S-400 missile system |

AIMIM AIMIM Strategy AIMIM in Champaran Operation Sindoor operation sindoor india india operation sindoor operation sindoor air strike operation sindoor latest indian army operation sindoor operation sindoor breaking S-400 missile system news operation sindoor s-400 missile news s 400 missile
Advertisment
Advertisment