Advertisment

AI से लेकर BGMI तक, Lucknow Tech Fest 4.0 में युवाओं ने प्रतिभा का मनवाया लोहा

टेक फेस्ट 4.0 लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में चल रहा है। दूसरे दिन टेक्नोलॉजी और गेमिंग का रोमांच देखने को मिला। एक्सपो-रिनेसां में बीबीडी लखनऊ, एमिटी यूनिवर्सिटी, एलपीसीपीएस और एरा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

author-image
Manish Tilokani
Tech Fest4.0
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क। 


लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में चल रहे टेक फेस्ट 4.0 के दूसरे दिन टेक्नोलॉजी और गेमिंग का रोमांच देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत NCC निदेशालय UP के संयुक्त निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शुक्ला की उपस्थिति में हुई, जिन्होंने प्रौद्योगिकी और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

एक्सपो-रिनेसां रहा आकर्षण का केंद्र

दिन का मुख्य आकर्षण एक्सपो-रिनेसां रहा, जिसमें बीबीडी लखनऊ, एमिटी यूनिवर्सिटी, एलपीसीपीएस और एरा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने AI आधारित कई अभिनव प्रोजेक्ट्स पेश किए, जिनमें सेल्फ बैलेंसिंग रोबोटिक मैकेनिज्म और सुरक्षा के लिए वाई-फाई सिग्नल जैमर जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल थे।

Advertisment

कई संस्थानों के छात्र हुए शामिल 

कार्यक्रम में क्राफ्टोंन इंडिया ई स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित BGMI टूर्नामेंट ने विशेष आकर्षण का केंद्र बना। इसमें IIT दिल्ली, गुजरात आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज समेत देशभर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। फेस्ट में फूड और गेम स्टॉल्स की भी व्यवस्था की गई थी।

विजेताओं को सम्मानित किया गया

Advertisment

सम्मान समारोह में प्रतिभागी छात्रों को स्मार्टवॉच, माउस, कीबोर्ड जैसे तकनीकी उपहारों के साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए। टेक फेस्ट का समापन कल BGMI के फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

छात्रों ने किया था नाटक 

इससे पहले 7 फरवरी को कार्यक्रम में छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई थी। साइबर शो में छात्रों ने साइबर अपराध और सुरक्षा पर आधारित नाटक किया था। कोडगोल्फ प्रतियोगिता में कोडिंग कौशल का प्रदर्शन हुआ था। आर्टबर्स्ट पोस्टर प्रतियोगिता में तकनीकी विषयों पर कलात्मक प्रस्तुतियां दी गईं थी। AI आधारित छवि जनरेशन और मीम निर्माण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं थी

Advertisment

अविष्कारों की प्रदर्शनी

अविष्कारों की प्रदर्शनी प्रमुख और आकर्षक रही। छात्रों का स्वचालित डस्टबिन व व्हील बैलेंसिंग रोबोट ने अलग छाप छोड़ी। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख डॉ. शालिनी लांबा, प्रो. राकेश पाठक, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ तरुण टंडन, संजय गुप्ता, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment