/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/viral-video-2025-06-28-16-52-09.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।आजकल मॉल हो, एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन हर जगह नए तरह के नल लगने लगे हैं, जिन्हें हम साधारण नलों की तरह घुमा नहीं सकते। ये नल या तो सेंसर से चालू हो जाते हैं या फिर ऐसे होते हैं जिन्हें चलाने के लिए दबाना पड़ता है। ऐसे नल को दबाने में अक्सर एक हाथ व्यस्त हो जाता है, जिससे दोनों हाथों से पानी पीना मुश्किल हो जाता है। खासकर उन लोगों के लिए यह परेशानी होती है जिन्हें नल के नीचे दोनों हाथ लगाकर पानी पीने की आदत होती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक देहाती महिला ने इस समस्या का बेहद ही सरल और अनोखा हल निकाला है। यह वीडियो ट्विटर पर मीनाक्षी सिंह नाम के एक यूजर ने साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, “टैलेंट तो कूट-कूट कर भरा है।” वीडियो में महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी दिखाई दे रही है। पीछे ट्रेन खड़ी है, जिससे यह पता चलता है कि वीडियो रेलवे प्लेटफॉर्म का है। महिला उस प्लेटफॉर्म पर लगे नल से पानी पीने की कोशिश कर रही है। वह बार-बार नल को दबाकर पानी निकालने की कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही वह नल को छोड़ती है, पानी बंद हो जाता है। कई बार कोशिश करने के बाद भी वह पानी पी नहीं पाती।
टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है.....😁😁 pic.twitter.com/Oz6W6QBtlA
— Meenakshi Singh (@Meenaks06356943) June 25, 2025
महिला ने निकाला अनोखा जुगाड़
अंत में महिला ने एक ऐसा तरीका निकाला जो देखने वालों को हैरान कर देता है। उसने अपने माथे से नल की टोंटी को दबा लिया, जिससे पानी लगातार बहने लगा। अब वह दोनों हाथों से आराम से पानी पीने लगी। इस सरल और चतुर जुगाड़ को देखकर लोग महिला की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।
इस वीडियो को अब तक 4.75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस महिला के जुगाड़ को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने हंसते हुए कमेंट किया कि यह वाकई कमाल की जुगाड़ है और अगली बार वे भी इसी तरह से पानी पीने की कोशिश करेंगे। कुछ ने इसे भारतीय देसी दिमाग का उदाहरण बताया, जो हर समस्या का आसान समाधान खोज लेता है।
Viral Video | social media