/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/QmMpPqgswwBCY0nO3h2Q.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर सरसों का तेल फैला हुआ है, जिसकी वजह से लोग फिसलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सब एक यात्री की लापरवाही की वजह से हुआ, जिसने गलती से प्लेटफॉर्म पर तेल गिरा दिया।
लापरवाही पड़ी भारी
तेल इतना ज्यादा फैल गया कि न सिर्फ यात्रियों को चलने में मुश्किल हुई, बल्कि एक RPF जवान भी फिसलकर जमीन पर गिर गया। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी थी, जिससे स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई। यह पूरी घटना स्टेशन के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर ऐसी घटनाएं दोहराई गईं, तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
@AshwiniVaishnaw
— Dr.Arun Kumar Rajput (भारतीय नागरिक) 🇮🇳 (@ArunNeuro) May 27, 2025
Etawah Junction:- लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुचाने के लिये सदैव सेवा में तात्पर्य GRP जवान गोमती ट्रेन से हादसे का शिकार होते होते
बचें l
सरसों का तेल एक लापरवाह यात्री द्वारा उसे समय प्लेटफॉर्म पर फेल गया जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुचाने वाली थी I
हदसे की… pic.twitter.com/6ZF4vVnyxE
यात्रियों को संभालने के चक्कर में खुद हुए शिकार
खबरों के मुताबिक, जब प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर तेल फैला तो कई लोग फिसलकर गिरे। इस दौरान RPF जवान जेके मेजर ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए यात्रियों को गिरने से बचाने के काम में जुट गए। लेकिन, जब वह यात्रियों को संभाल रहे थे तो इस दौरान खुद उनका भी संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिर गए। ऐसे में एक यात्री ने उन्हें उठाया और खड़े होने में उनकी मदद की। इस घटना को देख लोगों में जहां काफी गुस्सा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में प्लेटफॉर्म प्रशासन को तुरंत एक्शन लेते हुए प्लेटफॉर्म की फर्श को साफ करवाना चाहिए था।