Advertisment

HR की खूबसूरती पर फिदा हुआ कैंडिडेट, रिजेक्‍ट होने बाद बोला- आपको भूल नहीं पा रहा

सोशल मीडिया ने जहां एक ओर जिंदगी को आसान किया है, तो वहीं दूसरी ओर परेशानी का सबब भी बन गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्‍ट वायरल हो रही है, जिसके बारे में सुनकर आप मुस्‍कुराएंगे भी और हैरान भी होंगे।

author-image
Suraj Kumar
HR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोशल मीडिया ने जहां एक ओर जिंदगी को आसान किया है, तो वहीं दूसरी ओर परेशानी का सबब भी बन गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्‍ट वायरल हो रही है, जिसके बारे में सुनकर आप मुस्‍कुराएंगे भी और हैरान भी होंगे। दिल्ली में एक महिला टैलेंट एक्विजिशन स्पेशलिस्ट (Talent acquisition specialist) ने एक कैंडिडेट के अनुचित मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इस कैंडिडेट को एचआर ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद उसने ये मैसेज किए। उम्मीदवार के मैसेज ने व्यक्तिगत सीमाओं को पार कर दिया। 

hr मैसेज में व्‍यक्ति ने भेजी कविताएं 

एक महिला एचआर प्रोफेशनल रितिका ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर ऐसा मामला उजागर किया है, जिसने प्रोफेशनल और पर्सनल सीमाओं की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रितिका के मुताबिक, एक कैंडिडेट इंटरव्यू देने के बाद लगातार उन्हें पर्सनल मैसेज, अनचाही कविताएं और बार-बार कॉल्स करने लगा। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि उम्मीदवार ने लिखा "मैं आपके पास इंटरव्यू देने आया था, आप इतनी सुंदर हैं कि मैं भूल नहीं पा रहा।” कैंडिडेट न सिर्फ बार-बार कॉल कर रहा है, बल्कि फ्लर्टिंग मैसेजेस के ज़रिए असहज भी कर रहा है। रितिका ने अपनी पोस्ट में अन्य LinkedIn यूजर्स से पूछा "ऐसे उम्मीदवार को कैसे हैंडल करें? कोई टिप्पणी या सुझाव?"

सोशल मीडिया यूजर बोले- पहचान उजागर करें 

जब यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उम्‍मीदवार के इस व्‍यवहार की निंदा की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि  "हमें उन्हें सबक सिखाने और दूसरों को निशाना बनाने से रोकने के लिए उनकी पहचान का खुलासा करना चाहिए। केवल ब्लॉक करने से ऐसा व्यवहार नहीं रुकेगा। कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि इससे उनका करियर बर्बाद हो सकता है, लेकिन अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वे दूसरों को परेशान करना जारी रखेंगे।"

Advertisment
Advertisment