Advertisment

Viral Video : खाना बनाते समय शख्‍स ने लगाया ऐसा दिमाग, लोग बोले -ये नासा या इसरो में क्‍यों नहीं!

कभी-कभी खाना बनाने के लिए वर्तन नहीं होते हैं। ऐसे में एक शख्‍स इस शानदार जुगाड़ निकाला है। जिसका वीडियो देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये आइडिया पहले हमें क्यों नहीं आया। 

author-image
Suraj Kumar
Viral Video of Cooking
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।Man Cook Roti Sabzi In One Kadhai Viral Video:कभी-कभी वीडियो क्रिएटर्स ऐसी वीडियो बनाते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इन्‍हें तो नासा या इसरो में होना चाहिए था। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- वाह क्‍या दिमाग लगाया है !  

कभी-कभी खाना बनाने के लिए वर्तन नहीं होते हैं। ऐसे में एक शख्‍स इस शानदार जुगाड़ निकाला है। जिसका वीडियो देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये आइडिया पहले हमें क्यों नहीं आया। 

खाना बनाने वाले ने लगाया गजब का दिमाग 

दरअसल शख्स कढ़ाई में एक साथ दो चीजें बना रहा है। शख्स ने आटे की लोई से पहले कढ़ाई को दो हिस्सों में बांटा। फिर कढ़ाई के एक हिस्से में आलू की सब्जी और दूसरे हिस्से में रोटी सेंक रहा है। हालांकि, भारत में आमतौर पर रोटियां लोहे के तवे पर सेंकी जाती हैं, लेकिन शख्स ने कढ़ाई को ही तवा बना डाला। यही नहीं दूसरी तरफ आलू की सब्जी भी अच्छे से उबाल मार रही है। वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि, शख्स खाना बनाने की टेक्निक से वाकिफ है और एक समय में एक्स्ट्रा बर्तन और गैस को बर्बाद होने से बचा रहा है।

लोगों ने किए फनी कमेंट (viral jugaad video)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दिए, जो काफी फनी है। एक यूजर ने लिखा,' लगता है भैया ने गरीबी में पीएचडी की है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टेक्नोलॉजी में इंडिया के लोग कुछ भी कर सकते हैं,' वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'देश का तो बंटवारा हुआ ही था, इस शख्स ने कढ़ाई का भी बंटवारा कर दिया', वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'फिर भी लोग कहते हैं कि भारत में टैलेंट की कमी है'। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो mr_umesh0018 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 1,530,156  से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और 82.8 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। बता दें कि, इस अकाउंट पर जुगाड़ से संबंधित कई वीडियो शेयर की जाते हैं, जिनके व्यूज मिलियन में होते हैं। 

Viral Video viral
Advertisment
Advertisment