/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/MBO30uLINFcwK3DUKNNg.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। कला कभी किसी की शक्ल ओ सूरत नहीं देखती है। जो भी उसकी साधना करता है, वो हमेशा उसकी होकर रह जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग को गाते हुए देखा जा सकता है। ट्रेन में हमें कभी- कभी ऐसे कलाकार टकरा जाते हैं, जो हमारा मन मोह लेते हैं। ऐसा ही एक नज़ारा गुजरात के वडोदरा जाने वाली ट्रेन में देखने को मिला, जहां एक दृष्टिहीन युवक ने अपनी सुरीली आवाज से सफर कर रहे यात्रियों के साथ-साथ इंटरनेट का भी दिल जीत लिया। ( Viral Video)
ये तूने क्या किया ... गाना गाया
यात्रा के दौरान हरिश खेडकर नाम के एक शख्स ने इस अनमोल पल को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में युवक "ये तूने क्या किया" गाना गाते नज़र आ रहा है...ना कोई माइक, ना कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, सिर्फ उनकी सच्ची और दिल छू लेने वाली आवाज़ वीडियो में चार चांद लगा रही है।
यात्रिओं ने मिलाया सुर में सुर
इस जादुई पल को खास बना दिया ट्रेन के अन्य यात्रियों ने, जिन्होंने प्लास्टिक की बोतलों को तबले की तरह बजाकर इस अनायास बने जाम सेशन में साथ दिया। ट्रेन की आवाज़ें भी पृष्ठभूमि का हिस्सा बन गईं और माहौल को और भी जीवंत बना दिया। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। वीडियो देखने के बाद किसी ने लिखा, "सर, मैं आपकी कला को सलाम करता हूं", तो किसी ने कहा, "माफ करना भाई, मैं सिर्फ एक लाइक ही दे सकता हूं।" एक यूज़र ने लिखा, "यह हमारे देश की असली प्रतिभा है...वाकई बेहतरीन संगीत और गायन। "
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
'ये तूने क्या किया' गाना फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' का हिट ट्रैक है और इसे सुनकर भावुक होना लाज़मी है, लेकिन इस बार इसे एक नए अंदाज़ में पेश किया गया...वो भी बिना किसी मंच के, बिना किसी दिखावे के, सिर्फ दिल से। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली टैलेंट को मंच की नहीं, सिर्फ हिम्मत और जुनून की ज़रूरत होती है। यह पल सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भावनाओं का संगम था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को khedkar_harish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।