/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/e9OX9Co6X5IlL8K6Z2j1.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।अगर आप अपने किसी दोस्त की शादी में जा रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि अगली बारी आपकी हो। शादी समारोह में अक्सर ये होता है दूल्हे के दोस्त लड़की पक्ष वालों से जमकर मजे लेते हैं। चाहे वो स्टेज हो या फिर फेरे। लेकिन कभी- कभी ये मजाक इतना भारी पड़ जाता है कि इन मजाकियों की जमकर धुनाई होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रही है। जिसके देखकर आप खुद ही फैसला करो कि आपको कैसा लगा?
माला छोड़ दोस्त को लिया आडे हाथ
शादी एक पवित्र बंधन ही नहीं, बल्कि खुशियों और मस्ती का संगम भी होती है। लेकिन कभी-कभी यह मस्ती हदें पार कर जाती है, और ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान जयमाला की रस्म चल रही होती है। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और मेहमानों की निगाहें उस खास पल पर टिकी होती हैं।
हालांकि, माहौल तब बदल जाता है जब दूल्हे के दोस्त उसे मस्ती के नाम पर ऊपर उठा लेते हैं ताकि दुल्हन माला न पहना सके। यह ट्रेंड तो आजकल शादियों में आम हो गया है, लेकिन इस बार दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई देखता रह गया।
दुल्हन ने मस्ती की लिमिट दिखा दी – वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही दुल्हन माला डालने आगे बढ़ती है, दूल्हे का एक दोस्त उसे पीछे खींच लेता है। यह देखकर दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ता है और वह स्टेज पर ही उस दोस्त की धुनाई कर देती है। पूरा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही मजेदार
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranchi_explores नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की भरमार है:
- एक यूज़र ने लिखा, “शादी तो बाद में होगी, पहले सबक सिखाना ज़रूरी है।”
- दूसरे ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अब दूल्हा घूंघट उठाने से पहले सोच-समझकर कदम बढ़ाएगा।”
- एक और यूज़र ने लिखा, “इस क्लिप के बाद ससुराल में सन्नाटा पसरा है।”
- चौथे ने कहा, “बहुत सही ट्रीटमेंट दिया मैडम ने!”