/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/V5R0ZTE8E5HT8WE9ulgX.jpg)
शादियों में जूता चुराने की रस्म बड़ी मजेदार होती है। यही मौका होता है, जब दूल्हे को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। जीजा और साली का रिश्ता बड़ी प्यारा और नटखट होता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जीजा साली की एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है। जूते ने देने पर सालियों ने जीजा का ऐसा हाल कर दिया है, जिसे दूल्हा उम्र भर याद रखेगा। इस रस्म के दौरान सालियों ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर सालियां दूल्हे को घेर कर बैठी हैं। काफी हंसी मज़ाक चल रहा है। देखकर पता चल रहा है कि सालियों और जीजा जी के बीच जूते चुराने की बात चल रही है। लेकिन, अचानक सालियां जीजा जी को स्टेज से खींचकर नीचे गिराती हैं और पैर से दूल्हे का जूता छीनने लगती हैं। इस दौरान आप देख सकते हैं कैसे दूल्हे का बुरा हाल हो गया है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि सालियां जूता लेने में कामयाब हो जाती हैं और फिर एक शख्स उन्हें देने के लिए कैश रुपये गिनते हुए नज़र आ रहा है। जूता चुराई का ऐसा तरीका तो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
शादियों के सीजन में ऐसे वीडियो आमतौर पर वायरल होते रहते हैं। शादियों के सीजन में दूल्हा- दुल्हन के कई फनी मोमेंट खूब वायरल होते हैं। इसके अलावा आपने बारातिओं का डांस को वीडियो तो आप सभी ने देखे ही होंगे जिसे देखकर पेट में दर्द होना लाजमी है। सोशल मीडिया यूजर को काफी पसंद आते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn के नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर यूजर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।