/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/yiq8I1Zljw0x3FmsOVM3.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों से जुड़े कई मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर खड़े हैं और दुल्हन अचानक कुछ ऐसा कर देती है कि वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। अब तक आपने दूल्हा-दुल्हन के डांस या एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के वीडियो देखे होंगे, लेकिन यह वीडियो कुछ अलग है।
स्टेज पर सबके सामने दूल्हे को किया किस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। दूल्हे की नजर उतारने के लिए पहले कुछ लोग नोटों का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद दुल्हन खुद भी अपने दूल्हे की नजर उतारती है और उसके सिर पर हाथ फेरती है। तभी वह अचानक आगे बढ़ती है और सबके सामने दूल्हे को किस कर लेती है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद मेहमान हैरान रह जाते हैं और फिर जोरदार हूटिंग होने लगती है। स्टेज पर इस तरह का रोमांटिक अंदाज आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है, इसीलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये होती है असली लव मैरिज!" वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "ऐसा प्यार पाने के लिए कौन सा व्रत करना पड़ता है?" कुछ लोग इस कपल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे दिखावा बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "गांव में स्टेज पर ऐसा करना बड़ी बात है, सैल्यूट इस दुल्हन को।" तो वहीं किसी ने लिखा, "ये सब दिखावा है, असली टेस्ट तो शादी के बाद शुरू होता है।"
इस कपल के शादी से जुड़े कई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वे डांस करते और शादी की अन्य रस्मों में मस्ती करते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि दुल्हन ने अपने हल्दी फंक्शन का भी वीडियो शेयर किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Viral Video