/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/viral-video-2025-06-21-16-24-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक युवक कुएं के अंदर उतरता और चढ़ता दिख रहा है, वो भी बिना किसी मशीन या रस्सी के। इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोग उसे 'रियल लाइफ स्पाइडरमैन' कहकर बुला रहे हैं।
हाथ-पैरों के सहारे कुएं में उतरा शिवा
वीडियो में नजर आ रहा शख्स शिवा नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और अपने ताकतवर स्टंट्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में शिवा गहरे कुएं की दीवारों का सहारा लेकर अपने हाथ और पैरों की ताकत से धीरे-धीरे नीचे उतरता है और उसी तरह वापस ऊपर चढ़ जाता है। बिना किसी सपोर्ट के कुएं में उतरने और चढ़ने का उसका अंदाज देखकर ऐसा लगता है जैसे वो गुरुत्वाकर्षण (Gravity) को ही मात दे रहा हो।
इतना ही नहीं, शिवा का एक और वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिर्फ अपने धड़ के सहारे एक बांस की लकड़ी पर उल्टा लटका हुआ नजर आता है। खास बात यह है कि उसने अपनी जांघों पर दो भारी पत्थर भी रखे हुए हैं। यह नजारा देखकर लोग उसकी ताकत की तारीफ कर रहे हैं और हैरान रह गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इन दोनों वीडियो को शिवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @shivazfitzone से शेयर किया है। अब तक इन पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई, तेरी ताकत को सलाम है।" दूसरे ने कहा, "ऐसा पहली बार नहीं भाई, तेरा अभ्यास कमाल है।" वहीं किसी ने लिखा, "ये इंसानी ताकत की हद है, रोंगटे खड़े हो गए।"
शिवा पहले भी ऐसे खतरनाक स्टंट्स करता रहा है और सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और ताकत की वजह से लगातार सुर्खियों में रहता है। उसकी हिम्मत और हुनर को देखकर हर कोई दंग है।
Viral Video | social media