/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/wedding-viral-video-2025-06-20-16-55-54.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अब शादियों में पारंपरिक रस्मों से ज्यादा अजीबो-गरीब हरकतें देखने को मिल रही हैं। कभी दोस्त स्टेज पर अजीब गिफ्ट लेकर आते हैं, तो कभी दूल्हे के स्वागत में ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं। साधारण ढंग से होने वाली शादियां अब कम ही देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जो कई लोगों को असहज लगा।
पहलवाल सिर से फोड़ा नारियल
वीडियो में शादी के स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के सामने एक हट्टा-कट्टा युवक आता है। काली बनियान और जींस पहने यह व्यक्ति अपना सिर जोर से नारियल पर मारता है और उसे फोड़ देता है। नारियल का पानी दो गिलासों में भरकर वह कपल को पीने के लिए देता है। दूल्हा बिना झिझक गिलास ले लेता है, जबकि दुल्हन थोड़ी असहज नजर आती है और हिचकिचाते हुए गिलास पकड़ती है।
दुल्हन को देखो और बताओ क्या आपने कुछ नोटिस किया? pic.twitter.com/ANU77GaJfJ
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) June 19, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन इस स्टंट से घबराई हुई है, जबकि युवक लगातार नारियल तोड़ने की कोशिश में लगा रहता है। लोग खास तौर पर दुल्हन की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने मिलेजुले रिएक्शन दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “शादियों में इस तरह के ड्रामे की क्या जरूरत है?” दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा, “आशा है कि दुल्हन का दूल्हा सुरक्षित होगा।” एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, “दुल्हन साफ तौर पर डरी हुई लग रही है, मेरी पत्नी भी ऐसे ही माहौल से डर जाती है।” वहीं, किसी ने लिखा, “दुल्हन पहलवान को देखकर बेचैन हो गई, शायद उसे चिंता हो रही थी।” एक यूज़र ने कहा, “दुल्हन ने सबकुछ इग्नोर करने की कोशिश की।”
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शादियों में मनोरंजन की आड़ में कहां तक जाना ठीक है। क्या हर समारोह में कुछ अलग दिखाने की होड़ में हम असहजता और जोखिम को नजरअंदाज कर रहे हैं?
Viral Video