Advertisment

मां से बिछड़े हाथी के बच्‍चे को वन्‍य अधिकारियों ने मिलवाया, बच्‍चे ने इस तरह कहा शुक्रिया, Viral Video कर देगा भावुक

काजीरंगा में एक हाथी का बच्‍चा अपनी मां से बिछड़ जाता है। वन्‍य अधिकारी बच्‍चे को उसकी मां से मिलवा देते हैं, जिसके बाद हाथी का काफी खुश दिखाई देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Suraj Kumar
elephant viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।मां और बेटे को रिश्‍ता इस दुनिया में सबसे प्‍यारा होता है। दोनों ही एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। यह रिश्‍ता इंसानों से लेकर जानवरों- सभी में एक जैसा है। इस रिश्‍ते की जबान प्‍यार और ममतामई होती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस रिश्‍ते को परिभाषित करता है। 

Advertisment

रिटायर्ड IFS अधिकारी सुशांत नंदा अक्‍सर सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़ी वीडियो शेयर करते र‍हते हैं। अब उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अपनी मां के साथ एक हाथी के बच्चे का इमोशनल रीयूनियन का वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा वन विभाग के वाहन के चारों ओर चक्कर लगा रहा है, जिसे देख साप पता चल रहा है कि बच्चा काफी परेशान है, वो इधर-उधर भटक रहा है ताकि उसे पता चल सके कि उसकी मां कहां है। टीम बिना किसी देरी के आगे बढ़ती है, और हाथी के बच्चे को उसकी मां के पास ले जाती है। 

इस तरह अपनी मां से मिला हाथी का बच्‍चा

रीयूनियन को आसान बनाने के लिए, एक समझदार वन अधिकारी ने हाथी के बच्चे की सूंड और पैरों पर उसकी मां के गोबर को हल्के से रगड़ा। इस तरीके से बच्चे को अपनी मां की खुशबू मिली और उसने तुरंत उसे पहचान लिया। जैसे ही वो अपनी मां की ओर बढ़ा, जाते-जाते उसने हल्की सी तुरही बजाई, जो मानो वन अधिकारी के प्रति शुक्रिया अदा करने जैसा था। अधिकारी ने बच्चे को उत्साहित करते हुए कहा, "हां, जा. जा, जा," और फिर नन्हा हाथी जंगल की ओर अपनी मां के पास चल पड़ा। वीडियो के आखिर में दिखता है कि वो अपनी मां से मिल जाता है — एक ऐसा पल जो हर किसी के दिल को छू जाता है।

Advertisment

हाथी के बच्चे का मां से मिलन देख भावुक हुए लोग

वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें काजीरंगा नेशनल पार्क का एक हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ने के बाद दोबारा मिलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ नंदा ने लिखा, "काजीरंगा में छोटू अपनी मां से बिछड़ गया था। बाद में वह अपनी मां से मिल गया। वन अधिकारियों ने बछड़े को उसकी मां का गोबर लगाया ताकि इंसानी गंध को दबाया जा सके। अंत में खुशी से मिलन हुआ।" इस भावनात्मक क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए और वन विभाग की इस समझदारी भरी पहल की जमकर तारीफ की। 

यूजर ने किए कमेंट 

Advertisment

एक यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा वीडियो है। काजीरंगा की खूबसूरती शब्दों से परे है। इसे यूं ही बचाकर रखना चाहिए, ताकि यहां इंसानी दखल और व्यावसायीकरण कम से कम हो।" एक अन्य यूजर ने अपने बचपन की यादें ताज़ा करते हुए लिखा, "सराहनीय कार्य! मुझे लगता है छोटू को खुद समझ आ गया था कि उसे वन अधिकारियों से मदद मांगनी चाहिए। अगर ऐसा है तो यह वाकई में कमाल है।" इससे पहले, पिछले हफ्ते भी सुशांत नंदा ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें एक नन्हा हाथी सड़क किनारे फल के ठेले से नाश्ता करता दिखा था। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और लोगों को हाथियों की मासूमियत और जंगली जानवरों की मानवों के प्रति भरोसे की एक झलक मिली थी।

Advertisment
Advertisment