/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/f3CbfkukEma8fSWA7IL8.png)
Kerala Nurse Manu Mohanan Wins Rs 70 Crore Lottery In UAE's Big Ticket Raffle
यूएई, वाईबीएन नेटवर्क।
कई सारे भारतीय अलग-अलग देशों में जाकर काम करते हैं। सभी का सपना होता है पैसा कमाना और अपने जीवन को आसान बनान। हर देश में आपको भारतीय प्रवासी देखने को मिल ही जाएंगे। आज प्रवासी हर क्षेत्र में मौजूद है और काम करके पैसे काम रहें हैं। इसी बीच एक खबर यूएई से सामने आई है। यहाँ एक मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले भारतीय की किस्मत खुल गई है, जो रातों रात करोड़पति बन गया है। इस भारतीय प्रवासी का नाम मनु मोहनन है। उन्होंने यूएई के प्रसिद्ध बिग टिकट रैफल के हालिया ड्रॉ में 3 करोड़ UAE दिरहम की भारी भरकम रकम जीती है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 70,56,65,400 बनती है।
मनु ने नहीं खरीदा था जीतने वाला टिकट
तकदीर जब आपको कुछ देना चाहती है तो किसी न किसी रूप में दे ही देती है। ऐसा ही कुछ मनु के साथ भी हुआ है। जिस टिकट से मनु को करोड़ों रुपए मिलें हैं वो उन्होंने खरीद नहीं था। असल में बात ये है की कुछ वक्त पहले मनु ने बिग टिकट रैफल के दो टिकट खरीदे थे और एक ऑफर के तहत उन्हें दो टिकट खरीदने पर एक मुफ्त मिला था। जो टिकट उन्हें मुफ़्त मिला था, वहीं टिकट जीत हैं। लाइव टीवी शो के दौरान होस्ट ने मनु को कॉल कर बताया कि उन्होंने 3 करोड़ दिरहम जीते हैं। यह सुनकर मनु को तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ, इसलिए मनु ने इसे कन्फर्म करने के लिए तीन बार पूछा कि क्या यह सच है?
पांच साल से खरीद रहे हैं टिकट
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनु ने बताया कि उन्होंने 16 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदा था। मनु ने कहा, ‘हम पिछले पांच साल से टिकट खरीद रहे हैं.’ बहरीन में वह पिछले सात वर्षों से नर्स का काम कर रहे हैं और वहीं रह रहे हैं। शुक्रवार शाम को आयोजित ड्रॉ में होस्ट रिचर्ड ने मनु के नाम का ऐलान किया। साल 2025 में यह अब तक की दी जाने वाली सबसे बड़ी इनाम राशि है। पिछले महीने भारतीय प्रवासी अरविंद अप्पुकुट्टन ने 59 करोड़ रुपए रैफल ड्रॉ में जीते थे।