/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/MMbCF6ApOgy9e5A18Tzp.jpg)
आगरा, वाईबीएन नेटवर्क। अक्सर आपने सुना होगा कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा लेते हैं, लेकिन आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां भक्तों ने अपने भगवान को ही स्कूल में दाखिला दिला दिया और खास बात यह रही कि भगवान ने परीक्षा में टॉप भी किया।
बेटे की तरह देखभाल करता है परिवार
यह अनोखा और भावनात्मक मामला आगरा के एक परिवार से जुड़ा है, जहां तीन देवरानियां और एक जेठानी मिलकर अपने लड्डू गोपाल को बेटे की तरह पालती हैं। इस पूरे परिवार की आस्था इतनी गहरी है कि उन्होंने अपने आराध्य को स्कूल में प्ले ग्रुप में दाखिल करवा दिया। लड्डू गोपाल का स्कूल में नियमित तौर पर बैग लेकर आना-जाना, टिफिन देना, होमवर्क कराना और पढ़ाई के नाम पर पूरा माहौल घर में बनाना सब कुछ उसी तरह होता है जैसे किसी छोटे बच्चे की देखभाल की जाती है। इस परिवार ने स्कूल के नियमों का पूरी तरह पालन किया।
लड्डू गोपाल ने प्ले ग्रुप में किया टॉप
पढ़ाई के दौरान लड्डू गोपाल की तरफ से जो प्रोजेक्ट्स और एक्टिविटीज तैयार की गईं, उन्हें स्कूल ने भी गंभीरता से लिया। जब परीक्षा का परिणाम आया तो सब हैरान रह गए। लड्डू गोपाल ने प्ले ग्रुप में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए और टॉप किया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस ख़बर के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने इसे एक भक्ति और आस्था का अद्भुत उदाहरण बताया और लड्डू गोपाल को सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
Unique Initiative Combines Faith and Education
— The Haryana Story (@TheHaryanaStory) April 8, 2025
A divine journey through education: Dr. Sanjeev Vashisht’s Laddu Gopal idol just “graduated” 5th grade with perfect scores at Marigold Public School in Kaithal! Since 2019, this heartwarming initiative has funded underprivileged… pic.twitter.com/YeyVOboTUf
लोगों की प्रतिक्रिया
कई लोगों ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक भावना नहीं बल्कि भगवान के साथ एक आत्मीय रिश्ता है। कुछ ने यह भी कहा कि "अगर आस्था सच्ची हो, तो भगवान भी आपके साथ जीवन के हर मोड़ पर चलने को तैयार रहते हैं।"