/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/Mc9uoyZt9cybWYyNaExg.jpg)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। हर दिन करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ का खुमार छाया हुआ है। महाकुंभ के दौरान कई बाबा और साध्वी सुर्खियों में आए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक अघोरी बाबा और बंदर की अनोखी दोस्ती के चर्चे हो रहे हैं।
अघोरी बाबा और बंदर की दोस्ती
अघोरी बाबा और बंदर की दोस्ती का वीडियो सुर्खियों में है। दोनों हर समय एक साथ रहते हैं। बंदर अघोरी बाबा के शरीर से लिपटा रहता है और उनके आसपास उछल-कूद करता रहता है। बाबा भी बंदर से बड़ा लगाव रखते हैं। दोनों साथ में खाना खाते हैं। खाना खाते हुए बाबा और बंदर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: अनेकता में एकता के शाश्वत मूल्य की अखंड परंपरा का नाम है महाकुंभ
बंदर ने मुंह से निकालकर खाया निबाला
वीडियो में अघोरी बाबा खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका बंदर दोस्त उनके शरीर से लिपटा हुआ है। कभी बंदर बाबा के हाथों से खाना खाता है तो कभी उनके मुंह से निवाला निकालकर खाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूजर्स कमेंट में बंदर को हनुमान जी का रूप बता रहे हैं।
महाकुंभ में छाये ये बाबा-साध्वी
महाकुंभ में बड़े-बड़े साधु और अघोरियों के साथ आम लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर कई बाबा, श्रद्धालु, साध्वी और सेलिब्रिटीज सुर्खियों में हैं। आईआईटी वाले बाबा, सबसे खूबसूरत साध्वी, अनाज वाले बाबा, मस्कुलर बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, माला बेचने वाली इंदौरी गर्ल और छोटू बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग इनसे मिलने भी पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी को हुई है, वहीं 26 फरवरी को इसका समापन होगा। इस दौरान करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: कैसे हो रही हॉस्पिटल में Saif Ali Khan की देखभाल, Kareena Kapoor ने पुलिस को क्या बताया, जानें फुल अपडेट