Advertisment

मां-बेटे की प्‍यारी बातों ने जीता करोड़ों लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो

एक नन्हे बच्चे की मुस्कान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्रेन के एसी कोच में मां-बेटे की प्यारी बातचीत और मासूम मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया।

author-image
Suraj Kumar
viral video  (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। यह वीडियो एक छोटे से बच्चे का है, जिसकी मासूम मुस्कान ने लोगों का दिल छू लिया है। ट्रेन के एसी कोच से शूट किए गए इस वीडियो में मां-बेटे के बीच की प्यारी बातचीत और बच्चे की मुस्कुराहट इंटरनेट पर लोगों के दिल में जगह बना रही है।

सोशल मीडिया वायरल हुआ क्‍यूट बच्‍चा 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा ट्रेन की सीट पर लेटा हुआ है। वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर के प्यारे कपड़े पहने हुए है और बड़ी ही मासूमियत से मुस्कुरा रहा है। उसकी मां, जो पास में बैठी है, हंसते हुए कहती है – "उठो बेटा, पापा और मम्मा कहां बैठेंगे?" बच्चा तो अभी इतना छोटा है कि उसे यह भी समझ नहीं कि मां उससे मजाक कर रही है। लेकिन वह अपनी मां की आवाज सुनकर और चेहरा देखकर बस मुस्कुराता जाता है। इस पल को बच्चे के पिता ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 28 सेकंड के इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों यूजर्स ने इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट किए हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स 

कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया भी दी। एक ने लिखा, “बिना टिकट का सबसे क्यूट पैसेंजर”, तो किसी ने कहा, “भगवान मुझे भी इतना प्यारा बाबू दे दो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है पूरी ट्रेन इसी के नाम कर दी गई है।” वहीं एक कमेंट में लिखा था, “ट्रेन का सबसे वीआईपी यात्री यही है।” वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और रेड हार्ट की बाढ़ सी आ गई है। 

social media | viral | video

video viral social media
Advertisment
Advertisment