/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/viral-video-2025-07-05-18-17-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।शादी में जूता चुराने की रस्म सबसे मजेदार होती है। दुल्हन की बहन की नजर हमेशा इस पर रहती है कि जीजा के जूते कहां हैं? इंटरनेट पर अक्सर इस रस्म से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पेट में दर्द न हो तो कहना। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़की वालों ने जूते लेने के लिए दूल्हे का बुरा हाल कर डाला। इस घटना के बाद से इस रस्म का नाम जूता चुराई नहीं,जूता लुटाई रस्म का नाम दे देना चाहिए।
दूल्हे का हुआ बुरा हाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि मेहमानों की एक बड़ी संख्या इकट्ठी हुई है और लड़की वालों ने मिलकर दूल्हे को घेर रखा है। फिर अचानक सभी मिलकर दूल्हे को जमीन पर लिटा देते हैं। इसके बाद कुछ लोग जबरदस्ती उसके पैरों से जूते निकालने लगते हैं। इस दौरान लड़की वाले जोर-जोर से हंस रहे हैं, जबकि दूल्हा पूरी तरह ज़मीन पर पड़ा हुआ है और उसका हाल देख कर लग रहा है कि वह थोड़ा परेशान भी है, लेकिन हंसना भी नहीं भूल रहा। वहीं, सामने खड़ी दुल्हन भी इस नजारे को देखकर मुस्कुरा रही है।
वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर @sgpranchi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 5 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही, वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, "जूता चुराई नहीं, जूता लूट लिया गया।" तो वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, "रस्में प्यार से होनी चाहिए, जबरदस्ती नहीं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "बेचारा दूल्हा।" इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।
Viral Video | social media