/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/viral-video-2025-07-02-16-39-59.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में एक महिला सड़क किनारे एक ऐसी चीज तलती दिख रही है, जो बिल्कुल चप्पल जैसी नजर आ रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्टॉल पर 'क्रिस्पी सैंडल' नाम के स्नैक को गर्म तेल में तलते हुए बेचा जा रहा है, और उसे खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे स्नैक का वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @truefacthindi से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो की लोकप्रियता के साथ ही इस पर बहस भी छिड़ गई है कि क्या यह सच में कोई नया स्ट्रीट फूड है या फिर AI से तैयार किया गया एक फेक वीडियो?
मलेशिया का बताजा रहा है वीडियो
कुछ यूजर्स इसे मलेशिया का स्ट्रीट फूड बता रहे हैं, तो कुछ का दावा है कि यह चीन से वायरल हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिश असल में एक खास तरह का पकौड़ा है, जिसे चप्पल के आकार में तैयार किया जाता है। इसकी स्टफिंग में आलू, मीट, प्याज और मसाले शामिल होते हैं और फिर इसे आटे में लपेटकर तल दिया जाता है। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पूरी तरह से AI जनरेटेड मान रहे हैं। उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक डिजिटल क्रिएशन है, जिसे असली दिखाने के लिए एडिट किया गया है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब चप्पल खाएगा का मतलब सच में बदल गया है", वहीं दूसरे ने चुटकी ली, "फ्लाइंग चप्पल नहीं... अब फ्राइंग चप्पल!"
भले ही यह वीडियो हकीकत हो या AI की कलाकारी, लेकिन फिलहाल इंटरनेट पर इस 'फ्राइड चप्पल' स्नैक का जबरदस्त क्रेज है। अब देखना यह है कि क्या यह वायरल ट्रेंड स्ट्रीट फूड की असली दुनिया में अपनी जगह बना पाएगा या फिर सिर्फ सोशल मीडिया का एक मजेदार किस्सा बनकर रह जाएगा।