Advertisment

जेल में पकड़ी गई 'Crime Cat', ड्रग तस्कर बिल्ली को देख उड़े अधिकारियों के होश

पुलिस ने खतरनाक ड्रग्स की तस्करी करने आरोप में किसी गैंग नहीं, बल्कि एक बिल्ली को पकड़ा है। बिल्ली को नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
cat, Drug smuggler Cat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ड्रग्स की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं। हाल ही में सामने आये ड्रग तस्करी के एक मामले ने पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए। मामला अमेरिका के कोस्टा रिका का है, जहां ड्रग तस्कर को देख पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। अधिकारियों ने खतरनाक ड्रग्स की तस्करी करने आरोप में किसी गैंग नहीं, बल्कि एक बिल्ली को पकड़ा है। बिल्ली को नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यह बिल्ली एक स्थानीय जेल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी, जिसके शरीर से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद हुई। ड्रग स्मगलर बिल्ली का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

Advertisment

पेड़ पर बैठी थी 'नशे की सौदागर' बिल्ली

मामला कोस्टा रिका की पोकोसी जेल के पास का है, जहां सुरक्षा कर्मियों ने एक काली-सफेद बिल्ली को पेड़ पर बैठे हुए देखा। पहली नज़र में यह एक सामान्य स्थिति लगी, लेकिन गौर करने पर पाया गया कि बिल्ली के शरीर पर कुछ बंधा हुआ है। संदेह होने पर जब बिल्ली को नीचे उतारा गया, तो उसके शरीर पर बंधे दो पैकेट्स से 235 ग्राम मारिजुआना, 68 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ और कुछ रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बिल्ली को मजाक में 'नार्कोमिची' (NarcoMichi) कह रहे हैं। 'नार्को' यानी ड्रग्स और 'मिची' जो स्पेनिश में बिल्ली के लिए प्रयुक्त होता है।

जांच में जुटी पुलिस, गिरोह के कनेक्शन की आशंका

Advertisment

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोस्टा रिका की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो जानवरों के माध्यम से जेलों तक नशीली दवाएं पहुंचाने की साजिश रच रहा है।
बिल्ली को फिलहाल देश की राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य सेवा के हवाले कर दिया गया है, जहां उसकी देखरेख की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कोस्टा रिका में एक कबूतर को ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, जिसे स्थानीय मीडिया ने 'नार्कोपलोमा' का नाम दिया था।

Advertisment

drug smuggling | drugs | drug dealer | Viral Video 

Viral Video drug dealer drug smuggling drugs
Advertisment
Advertisment