/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/love-story-2025-07-31-17-48-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रेम में प्रतीक्षा की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। लोग बरसों- बरस अपने प्यार का इंतजार करते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी ही प्रेम कहानी वायरल हो रही है, जो इश्क की दिक्क्त को बयां करती है। ये कहानी है यूके के ल्यूक विंट्रिप और उनकी गर्लफ्रेंड सारा की, जिसमें ल्यूक ने 7 सालों में 43 बार शादी का प्रस्ताव रखा और 43वीं बार में सारा ने आखिरकार 'हां' कह दी। ल्यूक ने साबित कर दिया कि इश्क में इंतजार की इंतिहां नहीं होती, वो तो सुखद पल होता है।
पहली बार में ही सारा ने किया इनकार
ल्यूक एक पेशेवर टैटू आर्टिस्ट हैं और सारा एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव। जब दोनों का रिश्ता छह महीने ही पुराना था, तब ल्यूक ने पहली बार सारा को शादी के लिए प्रपोज किया. लेकिन सारा ने साफ इनकार कर दिया। असल में, सारा हाल ही में एक पुराने रिश्ते से बाहर निकली थीं और तीन बच्चों की मां थीं। वो किसी भी बड़े फैसले से पहले पूरी तरह सुनिश्चित होना चाहती थीं। लेकिन ल्यूक ने हार नहीं मानी। उन्होंने हर बार एक नया तरीका अपनाया, हर बार सारा को खास महसूस कराने की कोशिश की। कभी प्राग के एक खूबसूरत महल में कैंडल लाइट डिनर के दौरान, तो कभी जमैका के आईलैंड पर घुड़सवारी करते हुए, उन्होंने सारा को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। 42 बार ‘ना’ सुनने के बाद भी ल्यूक का हौसला नहीं टूटा। उनका प्यार हर बार और गहरा ही हुआ।
43 बार प्रपोजल… और आखिरकार मिला ‘हां’ का जवाब!/young-bharat-news/media/post_attachments/cdn/shop/articles/best-way-to-propose-to-your-love-market-99_cb1aae91-8533-4833-bb22-7340dc203e07-490780.jpg?v=1697004216)
सारा बताती हैं, "ल्यूक का हर प्रपोजल पिछले से भी ज्यादा खास होता था। उन्होंने कभी मुझ पर दबाव नहीं बनाया। बस हर बार अपने प्यार को नए तरीके से जताया।" ल्यूक ने सारा को 42 बार शादी के लिए प्रपोज किया और हर बार सारा ने इनकार कर दिया। वजह थी सारा का अतीत, वो एक टूटे रिश्ते से बाहर आई थीं और तीन बच्चों की मां थीं। उन्हें हर बड़ा फैसला बहुत सोच-समझकर लेना था। लेकिन ल्यूक ने कभी हार नहीं मानी।
सारा ने 42वें प्रपोजल के बाद मुस्कुराकर कहा, "अगली बार अगर समय सही हुआ... तो मैं 'हां' कहूंगी।" वो सही समय आया 2023 में, जब ल्यूक उन्हें लंदन के ग्रीनविच ले गए, जहां से दुनिया का समय तय होता है। वहीं, एक घुटने पर बैठकर उन्होंने कहा "ये दुनिया का सेंटर है... और तुम मेरी दुनिया का। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" और इस बार, सारा ने मुस्कुराकर ‘हां’ कह दिया।
मई 2023 में दोनों ने जमैका में डेस्टिनेशन वेडिंग की. सारा ने कहा, ल्यूक का प्यार और धैर्य ही वजह है कि मैं आज उनकी पत्नी हूं। उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए। 7 साल, 42 रिजेक्शन और अंत में एक 'हां'। ल्यूक और सारा की ये लव स्टोरी बताती है कि सच्चे प्यार को वक्त जरूर लगता है, लेकिन अगर दिल से चाहो तो मंजिल मिल ही जाती है।
social media | Viral Video