Advertisment

अमर प्रेम: अंतिम संस्कार से पहले पंडित ने पढ़े विवाह के मंत्र, युवक ने मरी हुई प्रेमिका से रचाई शादी

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी मरी हुई प्रेमिका से शादी रचाई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
maharajganj shadi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क शादी का दिन किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और खूबसूरत दिन होता है। हर कोई इसे खुशी और धूमधाम से मनाता है। शादी में हर तरफ उल्लास और खुशियाँ छायी रहती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक ऐसी शादी हुई, जहाँ चारों तरफ मातम पसरा हुआ था। मंगलगीतों की जगह केवल रुदन की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हर किसी की आंखें नम थीं और परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे। दरअसल, महाराजगंज में एक शख्स ने अपनी मरी हुई प्रेमिका से शादी रचाई। इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

सगाई के बाद युवती ने किया सुसाइड

यह मामला महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र का है। युवक एक किराए की दुकान से अपना रोजगार चलाता था। इस बीच मकान मालिक की बेटी और उसके बीच प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया। हालांकि दोनों की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा और वे शादी के लिए मान गए। दोनों की सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारी थी, इस बीच युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मरी हुई प्रेमिका से शादी

जब प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो प्रेमी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसने कहा कि मैंने उसे दुल्हन बनाने का वादा किया था, जीते जी यह वादा पूरा नहीं हो पाया, लेकिन उसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी। प्रेमी ने प्रेमिका के शव से शादी करने की बात कही। शुरुआत में तो सब लोग हैरान रह गए, लेकिन बाद में प्रेमी का हाल देखते हुए परिजनों ने शादी करने की अनुमति दे दी। 

अंतिम संस्कार की जगह शादी के मंत्र

इसके बाद जो पंडित अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे, उन्होंने शादी के मंत्र पढ़े और प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचाई। युवती की अर्थी सुहागन की तरह उठाई गई। प्रेमी ने ही पति के रूप में इसकी चिता को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया। फिलहाल युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। Anokhi Shaadi | अनोखी शादी उत्तर प्रदेश  up news | trending news 

trending news up news अनोखी शादी उत्तर प्रदेश Anokhi Shaadi
Advertisment
Advertisment