/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/image-2025-10-23-13-21-31.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता अनुराग सिंह के भतीजे विनायक सिंह (17) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कौशिक उर्फ पुले कौशिक और आकाश रावत उर्फ सोना शामिल हैं।
दो अन्य आरोपी अनिल शर्मा और अनंत कौशिक की तलाश की जा रही है
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी विशाल कौशिक उर्फ पुले कौशिक और आकाश रावत उर्फ सोना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अनिल शर्मा और अनंत कौशिक की तलाश की जा रही है।
भाजपा नेता अनुराग सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को आरोपी विशाल कौशिक ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर विनायक की हत्या कर दी। विनायक के भाई अभिषेक सिंह ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद की आकाश ग्रीन सोसायटी में देर रात बवाल, टहलने निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से 8 माह के शिशु की गर्भ में मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद का आयोजन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us