Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद का आयोजन

Moradabad: इस दौरान यात्रियों ने कहा कि अब रेलवे में अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। सभी ने अपने अच्छे यात्रा अनुभव को साझा किया और स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में दीपावली, भाईदूज एवं छठ पर्व पर स्वच्छता को सराहा।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

रेल प्रबंधक Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने "Special Campaign 5.0" के अंतर्गत "अमृत संवाद" के द्वारा रेल यात्रियों और आमजन से संवाद स्थापित किया। इस दौरान यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्टेशन एवं गाड़ियों में सफाई व्यवस्था, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर्स व्यवस्था, सहयोग केंद्र और कर्मचारियों के मृदु व्यवहार के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया।

सभी यात्रियों ने अपने अच्छे यात्रा अनुभव को साझा किया

इस दौरान यात्रियों ने कहा कि अब रेलवे में अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। सभी ने अपने अच्छे यात्रा अनुभव को साझा किया और स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में दीपावली, भाईदूज एवं छठ पर्व पर स्वच्छता को सराहा।

अमृत संवाद" में एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 139 एवं "रेल वन" ऐप के बारे में यात्रियों को जानकारी प्रदान की गई। अनेक यात्रियों ने "अमृत संवाद" में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत संवाद के उपरांत प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर निरीक्षण करते हुए फूड स्टाल एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता को परखा और फूड स्टाल पर सभी को निर्धारित मूल्य एवं स्वच्छता के साथ ही खाद्य पदार्थ विक्रय करने के लिए निर्देशित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भव्य लेजर शो के द्वारा भगवान श्रीराम की जीवनगाथा का मंचन

यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर 16वें दिन भी डाउन, लोगों को परेशानी

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 800 करोड़ का कारोबार, ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी

यह भी पढ़ें: निकाह के बाद प्रताड़ना, युवक ने पेड़ से लटककर दी जान; सात लोगों पर FIR 

Advertisment
Advertisment
Advertisment