/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/aaaaa-222-2025-10-22-13-49-38.jpg)
Photograph: (moradaba)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l ठाकुरद्वारा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत की गई।
ग्राम फैजुल्लागंज तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 404/2025 धारा 303(2) बीएनएस में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम फैजुल्लागंज तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में संजू पुत्र महेश सिंह निवासी अस्लेमपुर, अतुल कुमार पुत्र गंभीर सिंह निवासी फर्रखपुर और अमित कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी लौंगी खुर्द शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल UP21CR0448 बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो और बाइकें — UP21AC6692 और UP20BA1318 मुण्डोवाली कॉलोनी के पास खाली पड़े खंडहर से बरामद की गईं।
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और इन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइकें और आरोपी थाने लाए गए, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह व बलराम दीक्षित, हेड कांस्टेबल साजिद अहमद तथा कांस्टेबल राजू कुमार, योगेश कुमार और निशांत कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: भव्य लेजर शो के द्वारा भगवान श्रीराम की जीवनगाथा का मंचन
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर 16वें दिन भी डाउन, लोगों को परेशानी
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 800 करोड़ का कारोबार, ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी
यह भी पढ़ें: निकाह के बाद प्रताड़ना, युवक ने पेड़ से लटककर दी जान; सात लोगों पर FIR