Authors
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/03/11/2025-03-11t030130037z-1736010873393.jpg)
Harsh Yadav
हर्ष यादव, जो बरेली कॉलेज से पत्रकारिता की है अपनी पत्रकारिता की यात्रा की शुरुआत **बरेली की आवाज़** और **जनमोर्चा** समुख आवाज, अविलंब असर कई डिजिटल पोर्टल प्रमुख समाचार पत्रों से की। इसके बाद, उन्होंने कई अन्य समाचार पत्रों में भी काम किया, हर्ष यादव ने अपनी रिपोर्टिंग और लेखन के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने राजनीति, समाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर विस्तार से लेखन किया। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल मीडिया में भी काम किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पत्रकारिता की दिशा में योगदान दिया। उनकी लेखनी और समाचारों में निष्पक्षता और तथ्यात्मकता को प्राथमिकता दी जाती थी। इसके अलावा, उनकी रिपोर्टिंग शैली ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक खास पहचान दिलाई।
Neeraj Gupta
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/03/11/2025-03-11t170922153z-dr-neveen-sharma.jpg)
Dr Naveen Sharma
डॉ. नवीन शर्मा, बीएनवाईएस, एमएससी (योग), पीजीडीडीटीएन (आहार और चिकित्सीय पोषण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा) पिछले 20 सालों से प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं । इन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव से 5000 से अधिक लोगों की पुरानी समस्याओं का निदान कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है । इन्होंने 14 साल भारत में चिकित्सीय सेवाएं देने के बाद पिछले 6 सालों से अमेरिका में अपनी प्रेक्टिस जारी रखी हुई है ।
Shashank Bhardwaj
Aditi Shukla
Deepak Kashyap
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/03/28/2025-03-28t103836823z-whatsapp-image-2025-03-24-at-70256-pm.jpeg)
Akhilesh Shukla
पत्रकारिता के क्षेत्र में 38 साल का अनुभव। वर्ष 1987 में दैनिक जागरण लखनऊ से करियर की शुरुआत करने के बाद वर्ष 1989 में अमर उजाला मेरठ से जुड़ा। वर्ष 1992 में अमर उजाला का कानपुर संस्करण शुरू हुआ तो कानपुर आ गया। 2017 में सेवानिवृत्त हुआ। इस दौरान भाषा डेस्क का इंचार्ज रहा। जब जब चुनाव हुए तो चुनाव डेस्क के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली। शहर के राजनीतिक परिदृश्य पर विशेष जानकारी रखने के साथ स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य करता रहा। अब यंग भारत न्यूज के लिए कानपुर से सेवाएं दे रहा हूं।
YBN News Kanpur
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/04/06/2025-04-06t153440402z-sunil-verma.jpg)
Sunil Verma
जर्नलिस्ट सुनील वर्मा मूलरूप से हरदोई के रहने वाले है।कानपुर के DAV कॉलेज से अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई की।पत्रकारिता क्षेत्र में 18 वर्ष का अनुभव है। यूपी के उन्नाव जिले से वर्ष 2006 में स्वतंत्र भारत अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की,पायनियर अखबार में रहे।कानपुर में रहकर स्वतंत्र चेतना ,डेली न्यूज एक्टिविस्ट और वाइस ऑफ लखनऊ अखबार में सेवाएं दी। 2014 में जेके न्यूज से टीवी जर्नलिज्म में आ गए,फिर लाइव इंडिया,साधना प्लस ,टीवी 100 जैसे नेशनल चैनलों में बतौर जिला संवाददाता कार्यरत रहे।न्यूज प्लेटफॉर्म पब्लिक एप में कार्य के दौरान साढ़े पांच लाख फॉलोवर का रिकॉर्ड बनाया। राजनीति और क्राइम पर अच्छी पकड़ है ,स्वच्छ और सधी हुई पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।मौजूदा समय में young भारत डिजिटल से जुड़कर सेवाएं दे रहे है ।