Authors
Sunil Verma
जर्नलिस्ट सुनील वर्मा मूलरूप से हरदोई के रहने वाले है।कानपुर के DAV कॉलेज से अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई की।पत्रकारिता क्षेत्र में 18 वर्ष का अनुभव है। यूपी के उन्नाव जिले से वर्ष 2006 में स्वतंत्र भारत अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की,पायनियर अखबार में रहे।कानपुर में रहकर स्वतंत्र चेतना ,डेली न्यूज एक्टिविस्ट और वाइस ऑफ लखनऊ अखबार में सेवाएं दी। 2014 में जेके न्यूज से टीवी जर्नलिज्म में आ गए,फिर लाइव इंडिया,साधना प्लस ,टीवी 100 जैसे नेशनल चैनलों में बतौर जिला संवाददाता कार्यरत रहे।न्यूज प्लेटफॉर्म पब्लिक एप में कार्य के दौरान साढ़े पांच लाख फॉलोवर का रिकॉर्ड बनाया। राजनीति और क्राइम पर अच्छी पकड़ है ,स्वच्छ और सधी हुई पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।मौजूदा समय में young भारत डिजिटल से जुड़कर सेवाएं दे रहे है ।
Saras Bajpai
सरस वाजपेयी का पत्रकारिता का अनुभव 34 साल का है। इन्होंने स्वतंत्र भारत अखबार में वर्ष 1991 में प्रशिक्षु रिपोर्टर से काम शुरू किया, इसके बाद करीब 31 साल कानपुर में दैनिक जागरण तथा दैनिक हिंदुस्तान में बतौर रिपोर्टर काम किया। शहर में इनकी पहचान अनुभवी तथा बेहतर क्राइम रिपोर्टर के रूप में है। इसके अलावा इन्हें खेल व राजनीतिक रिपोर्टिंग का भी लंबा अनुभव है। श्री वाजपेयी वर्तमान में यंग भारत न्यूज में कानपुर के स्थानीय संपादक के रूप में काम कर रहे हैं।
Sunil Kumar
Deepak Sharma
Santosh Upadhyay
YBN Bihar Desk
Shailendra Gautam
शैलेंद्र गौतम पिछले 25 सालों से पत्रकारिता की मुख्यधारा में काम कर रहे हैं। उन्होंने अमर उजाला पंजाब से साल 2000 में अपना करियर शुरू किया और फिर दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर जैसे समाचार पत्रों में बतौर ब्यूरो प्रमुख काम किया। इंडियन एक्सप्रेस की आनलाइन मीडिया में वो बतौर समाचार संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान मं यंग भारत न्यूज नेटवर्क के साथ काम कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)