Advertisment

Azamgarh News : पुलिस की पशु तस्‍करों से मुठभेड़, एक आरोपी को गोली लगी, गिरफ्तार

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्‍करों के बीच हुई मुठभेड़। घायल आरोपी की पहचान नूर मोहम्‍मद उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है, जबकि उसके अन्‍य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

author-image
Vivek Srivastav
28 a 6

पुलिस गिरफ्त में घायल आरोपी। Photograph: (सोशल मीडिया)

आजमगढ़, वाईबीएन संवाददाता। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्‍करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्‍कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल पशु तस्‍कर को जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया है। घायल आरोपी की पहचान नूर मोहम्‍मद उर्फ मोनू  (25) के रूप में हुई है, जबकि उसके अन्‍य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।  

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार थाना क्षेत्र के भदौरा तालुका नैनीजोर से बांका जाने वाली कच्ची सड़क पर कुछ पशु तस्‍कर, पशुओं को एकत्र कर पिकअप वाहन का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आननफानन में पुलिस टीम गठित कर उसे मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्‍कर गोली लगने से घायल हो गया, उसकी पहचान नूर मोहम्‍मद के रूप में हुई, जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने घटनास्‍थल से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, चार प्रतिबंधित गोवंश और चोरी की बिक्री से बचा हुआ 15,000 रुपए नकद बरामद किया है। आरोपी पर गोरखपुर और आजमगढ़ में पहले से केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : UP Politics : 'आई लव मोहम्मद' की आड़ में अराजकता करने वालों को 'चंड-मुंड' की तरह रौंद देंगे : सीएम योगी

यह भी पढ़ें : UP Politics : सीएम योगी बोले, कुछ लोगों को शांति पसंद नहीं आती, इनकी गर्मी शांत करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग जरूरी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics : 'आई लव मोहम्‍मद' के जवाब में आया 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर'

I Love Mohammad controversy | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news I Love Mohammad controversy
Advertisment
Advertisment