/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/27-a1-2025-09-27-19-01-15.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरेली में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद बैनर लेकर मार्च निकालने के प्रयास में हुए उपद्रव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग हैं, जिन्हें शांति पसंद नहीं आती, कल्याण अच्छा नहीं लगता, जब भी कोई हिंदू पर्व आता है, तो उनको गर्मी सताने लगती है और ऐसे लोगों की गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। मुख्यमंत्री यहां श्रावस्ती जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
आस्था अंत:करण का विषय, प्रदर्शन का नहीं
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुष किसी भी परंपरा में हो, उनका पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की भी आस्था अंत:करण का विषय हो सकती है, लेकिन प्रदर्शन किए जाने का विषय नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी जो आस्था है, वह उसी के अनुसार अपने कार्यक्रमों को मनाए, किसी को आपत्ति नहीं होगी, लेकिन एक तरफ इस्लाम मानने वाले बुतपरस्ती का विरोध करेंगे और दूसरी तरफ आई लव मोहम्मद के नाम पर, आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करेंगे, आगजनी करेंगे, राह चलते नागरिकों पर हमला करेंगे, बेटियों का जीना हराम करेंगे, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आगजनी करेंगे, पुलिस पर हमला करेंगे, तो फिर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोड़ेंगे नहीं, तो कभी छूटोगे भी नहीं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
CM Yogi Adityanath | cm yogi action | CM yogi | bareilly braking news | BareillyViolence | up news in hindi | up news breaking | latest up news | up news | UP news 2025