बलिया, वाईबीएन संवाददाता। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसौटी में बदमाशों ने तमंचे के बल पर अजय तिवारी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर परिजनों को जमकर पीटा। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने परिजनों ने मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस की कई टीम गठित कर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है। इस घटना से गांव समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना के बाद भी पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई
गांव में कुछ दिन पहले अजय तिवारी के साथ मारपीट की घटना हुई थी, थाने पर दोनों पक्ष को बुलाया गया था, थाने से आने के बाद दबंगों द्वारा अजय तिवारी व उनके परिवार के साथ आए दिन झगड़ा किया जा रहा था, जिसकी जानकारी बार बार
पुलिस को दी जा रही थी लेकिन पुलिस उन्हें ही शांत करा देती थी। शनिवार की रात दर्जनों संख्या में बदमाश अजय तिवारी के घर पहुंच कर हथियारों के दम पर उनको उठा ले गए। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दे दी है।
बेटे का रो- रोकर बुरा हाल, दहशत में परिवार
अपहरण करने पहुंचे बदमाशों ने अजय तिवारी के बेटे के साथ भी मारपीट की। उसके सिर और गर्दन पर हथियार की बट मारी गईं। अजय तिवारी का बेटा और पूरा परिवार दहशत में है। परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। पिता के अगवा होने के बाद डरे हुए पुत्र ने कहा कि हम अपहर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा वापस ले लेंगे वे हमारे पिता को लौटा दें।