Advertisment

रेलवे: कासगंज छपरा एक्सप्रेस में लगेंगे 16 अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज-छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन कासगंज से 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

author-image
Sudhakar Shukla
railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05092/05091 कासगंज-छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन कासगंज से 10 से 24 मार्च, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जाएगा। वही छपरा से 11 से 25 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को यही ट्रेन चलेगी। कुल मिलाकर छपरा एक्सप्रेस का संचालन 05 फेरों के लिए किया जायेगा। इसमें 16 अतिरिक्त कोच लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-शिकायतों के निस्तारण में बरेली रेंज फिर नंबर वन

होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष संचालन

05092 कासगंज-छपरा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 10 से 24 मार्च, तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को कासगंज से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सोरों शूकर क्षेत्र 20.15 बजे, उझानी से 20.44 बजे, बदायूँ से 21.00 बजे, बरेली जं. से 22.03 बजे, बरेली सिटी स्टेशन से 22.20 बजे, इज्जतनगर से 22.40 बजे, भोजीपुरा से 23.00 बजे, पीलीभीत से 23.50 बजे, दूसरे दिन पूरनपुर से 00.48 बजे, मैलानी से 02.05 बजे, गोला गोकरनाथ से 02.27 बजे, लखीमपुर से 02.59 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, गोंडा से 05.50 बजे, बस्ती से 06.52 बजे, खलीलाबाद से 07.32 बजे, गोरखपुर से 08.10 बजे, कप्तानगंज से 09.12 बजे, पडरौना से 09.47 बजे, तमकुही रोड से 10.22 बजे, थावे से 11.45 बजे, गोपालगंज से 11.57 बजे, रानी सराय से 12.15 बजे, दिघवा दुबौली से 12.47 बजे तथा मसरख से 13.12 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुँचेगी।

इसे भी पढ़ें-पड़ोसन के मोबाइल से युवक ने इंस्ट्रग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, विरोध करने पर हमला बोला

समयबद्ध यात्रा के लिए विशेष ध्यान

वापसी में 05091 छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 11 से 25 मार्च, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 16.50 बजे प्रस्थान मसरख से 17.52 बजे, दिघवा दुबौली से 18.17 बजे, रतन सराय से 18.49 बजे, गोपालगंज से 19.07 बजे, थावे से 19.50 बजे, तमकुही रोड से 20.27 बजे, पडरौना से 20.57 बजे, कप्तानगंज से 21.37 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.10 बजे, बस्ती से 23.47 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.52 बजे, सीतापुर से 03.00 बजे, लखीमपुर से 03.47 बजे, गोला गोकरननाथ से 04.32 बजे, मैलानी से 05.00 बजे, पूरनपुर से 05.43 बजे, पीलीभीत से 06.50 बजे, भोजीपुरा से 07.25 बजे, इज्जतनगर से 07.52 बजे, बरेली से सिटी से 08.10 बजे, बरेली जं. से 08.30 बजे, बदायूँ से 09.20 बजे, उझानी से 09.32 बजे तथा सोरों शूकर क्षेत्र से 10.00 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुँचेगी।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-नफरत को कम करने वाले ही असली देशभक्त :दरगाह प्रमुख

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

Advertisment
Advertisment