/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/vt61fTbi1PIDnzIVw6KF.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जम्मू रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते जम्मू जाने वाली लगभग 21 ट्रेनों को रविवार से अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है। इतनी बढ़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने से रेल यातायात प्रभावित रहेगा और जम्मू की दिशा में जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जम्मू की दिशा में जाने वाले यात्री रेलवे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का स्टेटस देख लें।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली की रहीमा ने थामा बरेली के दीपक का हाथ तो परिवारवाले बने दुश्मन
हमसपर तीन और अर्चना एक्सप्रेस चार को निरस्त रहेगी
मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के मुताबिक पटना से जम्मू तक जाने वाली गाड़ी नंबर 12355 अर्चना एक्सप्रेस चार मार्च और जम्मू से पटना जाने वाली 12356 अर्चना एक्सप्रेस दो एवं तीन मार्च को निरस्त रहेगी। इसी तरह सियालदाह से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी 22317 हमसपर एक्सप्रेस तीन मार्च और जम्मूतवी से सियालदाह जाने वाली गाड़ी 22318 हमसपर एक्सप्रेस पांच मार्च को निरस्त रहेगी। कामाख्या से माता वैष्णोंदेवी कटरा जाने वाली गाड़ी 15655 एक्सप्रेस दो मार्च और माता वैष्णोंदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 15656 पांच मार्च को को निरस्त रहेगी। वहीं, कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस संख्या 12469 पांच एवं सात मार्च, जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस संख 12470 चार और छह मार्च को निरस्त रहेंगी।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से खरीदी कार से कर रहे थे तस्करी का धंधा, पकड़े गए
गरीब रथ और सियालदाह एक्सप्रेस मार्च को नहीं चलेगी
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बरौनी से जम्मू को जाने वाली गाड़ी संख्या 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस और जम्मू से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 14606 एक्सप्रेस दो मार्च और हावड़ा से जम्मू को जानेवाली गाड़ी संख्या 14605 तीन मार्च को निरस्त रहेगी। काठगोदाम से जम्मू को जाने वाली गाड़ी संख्या 12207 गरीब रथ चार मार्च और जम्मू से काठगोदाम जाने वाली गाड़ी संख्या 12208 गरीब रथ चार मार्च आज दो मार्च को निरस्त रहेगी। कोलकाता से जम्मू जाने वाली गाड़ी संख्या 13151 सियालदाह एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक और जम्मू से कोलकाता जाने वाली गाड़ी संख्या 13152 सियालदाह एक्सप्रेस तीन से छह मार्च तक निरस्त रहेगी।
इसे भी पढ़ें-Ramadan 2025 : मुसलमानों ने मस्जिद और दरगाहों में अदा की नमाज, एक-दूसरे को पेश की रमजान की मुबारकबाद
हिमिगरि एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक निरस्त रहेगी
हावड़ा से जम्मू को जाने वाली गाड़ी संख्या 12331 हिमिगरि एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक और गुहावटी से जम्मू जाने वाली गाड़ी संख्या 15651 लोहित एक्सप्रेस तीन मार्च को निरस्त रहेगी। इसी तरह जम्मू से गुहावटी को जाने वाली गाड़ी संख्या 15652 पांच मार्च, जम्मू-भागलपुर ट्रेन नंबर 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस चार मार्च को निरस्त रहेगी। वहीं, गाजीपुर से वैष्णोंदेवी कटरा को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14611 सात मार्च और वैष्णोंदेवी कटरा से गाजीपुर को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14612 छह मार्च को निरस्त रहेगी।