Advertisment

कायस्थ चेतना मंच का 30 सदस्यीय दल कुंभ रवाना

कायस्थ चेतना मंच का 30 सदस्यीय दल देश में आपसी सद्भाव एवं विश्व कल्याण की कामना का भाव लेकर धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। दल के सभी सदस्य प्रयागराज कुंभ में स्नान करेंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
kumbh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। कायस्थ चेतना मंच का 30 सदस्यीय दल देश में आपसी सद्भाव एवं विश्व कल्याण की कामना का भाव लेकर धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।  दल के सभी सदस्य प्रयागराज कुंभ में स्नान करेंगे। इसके बाद यह लोग लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे। फिर प्रयागराज में अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन का कार्यक्रम है।

इसे भी पढ़ें-बरसों की प्रतीक्षा के बाद होगा बाग बृगटान के स्वामी जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार

प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना एवं महामंत्री अमित सक्सेना के नेतृत्व में यह दल त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। कायस्थ चेतना मंच के शनिवार को संगम पर स्नान करेगा और भारत को विश्वगुरु बनाने की प्रभु से कामना करेगा।

इसे भी पढ़ें-बीएसए (कृषि) का कारनामा: टीएसी को नही दिए जांच से जुड़े अभिलेख, बैक डेट में पत्रांक डालकर तैयार किए आदेश

बीजेपी पार्षद शालिनी जौहरी आदि शामिल हैं।

Advertisment

इस दल में नगर निगम में बीजेपी पार्षद शालिनी जौहरी, अनुज कांत एडवोकेट, निर्भय सक्सेना, उदय सक्सेना, अभय सक्सेना, अपाली सक्सेना, ऋतु सक्सेना, बविता सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, मोहित सक्सेना, कमलेश, रत्ना, वंदना वर्मा, वीरेंद्र आर्य, उपासना, विनीता, राजीव जौहरी आदि शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment